UP के बाद उज्जैन की बारी, 752 करोड़ से पीएम मोदी सवारेंगे महाकाल की नगरी...

महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के प्रथम फेज में हुए कार्यों का पीएम नरेंद्र मोदी जून माह में लोकार्पण करेंगे। इसके बाद मोदी एक सभा को संबोधित करेंगे, जिसमें करीब एक लाख लोगों के आने की संभावना है, जिसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। वही लगातार जिला प्रशासन की टीम द्वारा महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के कार्यो को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु प्रयास किये जा रहे है। इसी के तहत लगातार कार्यो की समीक्षा की जा रही हे

UP के बाद उज्जैन की बारी, 752 करोड़ से पीएम मोदी सवारेंगे महाकाल की नगरी...

Ujjain (Manish Rathore) || 752 करोड़ रुपए से चल रहा महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के कार्य के प्रथम फेज में महाकाल पथ , रूद्र सागर को सीवर से मुक्त कर सुन्दर बनाना सहित विश्राम धाम के कार्य पूरे हो जाएंगे। पीएम सम्भवतः 15 या 16 जून को उज्जैन पहुंचकर प्रथम फेज कार्यों का लोकार्पण कर श्रद्धालुओं को सौगात देंगे।

इसी के चलते कार्यो में तेजी लाने हेतु प्रशासन लगातार जुटा हुआ हे और कार्यो की समीक्षा की जा रही है जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया की पहले चरण का कार्य लगभग 90 प्रतिशत पूरा किया जा चुका है। जहा कुछ कार्य बाकी है...

उसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हे प्रधानमंत्री के आने के 20 दिन पहले सभी कार्यो को पूरा करने का लक्ष्य रखा हे इसी के चलते जल्द से जल्द लक्ष्य हासिल किया जाएगा इस ीकेसाथ ही प्रथम फेज में रूद्र सागर का कार्य महत्वपूर्ण हे जिसे पूरा किया जा रहा है।