आशा वर्कर्स के बाद अब आंगनवाड़ी हेल्पर्स ने खोला मोर्चा

आगनवाड़ी वर्कर्स ने कहा अब सरकार से चुनाव नजदीक है हम अपनी मांगों को लेकर अब आर-पार के मूड में है। पिछले बार भी 118 दिन हड़ताल चली इस बार फिर पता नही कितना समय लगेगा वे पीछे हटने वाली नहीं आज एक ट्रायल प्रदर्शन था। पुष्पा दलाल राज्य महासचिव ने कहा हरियाणा में आगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स अपनी मांगों को लेकर आज प्रदेश स्तरीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है ।

रोहतक || हरियाणा में खट्टर की सरकार मुश्किलें और बढ़ने वाली है। आशा वर्कर्स के बाद अब आगनवाड़ी हेल्पर्स ने अपने वेतन बढ़ोतरी की मांग के साथ अन्य मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। आज रोहतक में प्रदेश भर से एकजुट हुई आगनवाड़ी वर्कर्स, अपनी मांगों को लेकर शहर में किया प्रदर्शन और मुख्यमंत्री के नाम डीसी के माध्यम से  ज्ञापन सौंपा है। साथ में दी चेतावनी सरकार ने उनकी मांगों को नही पूरा किया तो 17 सितम्बर को जिले भर में प्रदर्शन किया जाएगा। आगनवाड़ी वर्कर्स ने कहा अब सरकार से चुनाव नजदीक है हम अपनी मांगों को लेकर अब आर-पार के मूड में है। पिछले बार भी 118 दिन हड़ताल चली इस बार फिर पता नही कितना समय लगेगा वे पीछे हटने वाली नहीं आज एक ट्रायल प्रदर्शन था। पुष्पा दलाल राज्य महासचिव ने कहा हरियाणा में आगनवाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स अपनी मांगों को लेकर आज प्रदेश स्तरीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है । मुख्यमंत्री के नाम डीसी के माध्यम से ज्ञापन दिया है। हमारे वेतन में विसंगतियां है कहीं आगानवाड़ी वर्कर्स को 13100 रुपए मिल रहे है कई जगह पर 12600 रुपए मिल रहे है। प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार हमारा जो बजट आता उसके बाद भी कई महीने से वेतन रुका हुआ है। आगनवाड़ी केंद्रों का किराया बाकी है बहुत अन्य और मांगे है मगर सरकार हमारी मांगों को लेकर कोई सुनवाई नहीं कर रही है। हमारा पिछला धरना प्रदर्शन 118 दिन तक चला था अब सरकार से हम बातचीत के लिए जाना चाहते है। हमें नही पता अब कितने दिन धरना देना होगा। यह चुनाव वर्ष है हम अपनी मांगों को लेकर संघर्ष करेगी।