पुलिस से बचने के लिए 400 KM पैदल चला तीन साल की बच्ची से रेप का आरोपी
आरोपी गोविंद पर गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा मध्यप्रदेश में भी 2 और मामले दर्ज हैं। फरीदाबाद में इसने अपनी ही बीवी पर जानलेवा हमला किया था। उस मामले में 307 का मुकदमा दर्ज किया गया था और इसे गिरफ्तार भी कर लिया गया था। लेकिन ये कोर्ट में पेशी के दौरान वहां से फरार हो गया था। प्रियांशु दीवान की माने तो आरोपी एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है। जिस पर 5 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था।
गुरुग्राम || गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है जिस पर बीती जनवरी में पॉक्सो एक्ट के तहत बादशाहपुर थाने में मामला दर्ज हुआ था। एसीपी प्रियांशु दीवान की माने तो इस ब्लाइंड केस में बिना किसी एविडेन्स के इस बदमाश को पकड़ने में गुरुग्राम पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। एसीपी प्रियांशु दीवान की माने तो बदमाश इतना शातिर है कि दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने के बाद गुरुग्राम से फरार हो मध्यप्रदेश के नरसीपुर जिले में मजदूरी कर रहा था और इसी दौरान गुरुग्राम पुलिस ने वहां दबिश दे कर इसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ड्रे उर्फ गोविंद पर गुरुग्राम, फरीदाबाद के अलावा मध्यप्रदेश में भी 2 और मामले दर्ज हैं। फरीदाबाद में इसने अपनी ही बीवी पर जानलेवा हमला किया था। उस मामले में 307 का मुकदमा दर्ज किया गया था और इसे गिरफ्तार भी कर लिया गया था। लेकिन ये कोर्ट में पेशी के दौरान वहां से फरार हो गया था। प्रियांशु दीवान की माने तो आरोपी एक मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है। जिस पर 5 हज़ार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी। पूछताछ के दौरान अरोपी ने पुलिस को बताया कि पीड़ित बच्ची का पिता अपने काम पर गया हुआ था तो मौका पाकर बच्ची के साथ वारदात को अन्जाम दिया और वहां से अपने गांव चला गया। उसके बाद पुलिस से छुपने के लिए यह अपने गांव से 400 किलोमीटर पैदल चलकर गाँव बरभान, जिला नरसिंहपुर, मध्य-प्रदेश पहुंचा और वहां जाकर मजदूरी करने लगा, परन्तु पुलिस ने इसको वहां भी ढूंढ लिया और गिरफ्तार कर लिया।