आम आदमी पार्टी ने नूंह हिंसा को लेकर मौजूदा प्रदेश सरकार पर उठाया सवाल

सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही इस यात्रा को लेकर हिंसा होने का अंदेशा जताते हुए इनपुट दे दिया था। लेकिन प्रशासन और सरकार इस हिंसा को रोक नहीं पाई। यह कहीं ना कहीं सरकार और प्रशासन का फेलियर है।

रोहतक || विश्व हिंदू परिषद की यात्रा के दौरान मेवात में हुई हिंसा को लेकर आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा ने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अनुराग ढांडा आज अपने रोहतक स्थित आवास पर मौजूद थे। साथ ही उन्होंने सरकार से भी अपील की है कि प्रदेश में शांति बहाली के लिए कदम उठाए जाएं और जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। अनुराग ढांडा ने कहा कि देश में जहां भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार है वहां इसी तरह का माहौल बना हुआ है। चाहे मणिपुर को देख ले या फिर अब हरियाणा। सुरक्षा एजेंसियों ने पहले ही इस यात्रा को लेकर हिंसा होने का अंदेशा जताते हुए इनपुट दे दिया था। लेकिन प्रशासन और सरकार इस हिंसा को रोक नहीं पाई। यह कहीं ना कहीं सरकार और प्रशासन का फेलियर है। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना दें और शांति बनाए रखें। उन्होंने सरकार से भी अपील की है कि शांति बनाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं और इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। यही नहीं उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को भी ऐसे समय में शांति कायम करने की ओर कदम उठाना चाहिए।