आम आदमी पार्टी ने वन नेशन वन इलेक्शन पर उठाए सवाल
एक देश एक चुनाव पर हो रही चर्चाओं को लेकर अलग-अलग पार्टियों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। जहां भाजपा नेता एक देश एक चुनाव को देश हित में बता रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा ने एक देश एक चुनाव पर हो रही चर्चाओं को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया है।
रोहतक || एक देश एक चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने सरकार पर सवाल उठाते हुए सरकार से एक देश एक शिक्षा पर बात करने की बात कही है। आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति को सुधारने की अपील की है। उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव किसी मुद्दे से ध्यान भटकने के लिए चलाया जा रहा है। हाल ही मैं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की रात्रि ठहराव को लेकर भी कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि समय रहते लोगों के बीच में जाते तो रात्रि ठहराव की जरूरत नहीं थी। एक देश एक चुनाव पर हो रही चर्चाओं को लेकर अलग-अलग पार्टियों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। जहां भाजपा नेता एक देश एक चुनाव को देश हित में बता रहे हैं। वहीं आम आदमी पार्टी ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा ने एक देश एक चुनाव पर हो रही चर्चाओं को लेकर सरकार पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि एक देश एक शिक्षा या एक देश एक स्वस्थ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार किसी अन्य मुद्दे से ध्यान भटकने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा सोनीपत रोड पर स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने दो दिन पहले महम विधानसभा क्षेत्र के मोखरा गांव में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के रात्रि ठहराव को लेकर भी कटाक्ष करते हुए कहा है कि यदि इस समय रहते सरकार लोगों से मुलाकात करती और उनके काम करती तो रात को अंधेरे में लोगों से मिलने की जरूरत नहीं पड़ती।