आम आदमी पार्टी ने बीजेपी और कांग्रेस पर बोला हमला
उन्होंने कहा ना तो भारतीय जनता पार्टी 4D है और ना ही कांग्रेस पार्टी 3D बल्कि इनका एक कॉमन D है वह है ड्रामा, दोनों ही पार्टियां प्रदेश में ड्रामा कर रही हैं। जहां तक कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम देने की बात है तो ना तो बीजेपी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम दे रही है। कांग्रेस की बात तो कांग्रेस ने ही अपने राज में ही ओल्ड पेंशन स्कीम को खत्म करने का काम किया था। प्रदेश में कांग्रेस सरकार की तरह ही बेरोजगारी का आलम है।
रोहतक || हरियाणा आम आदमी पार्टी के वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांढा भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर हमला बोला है। रोहतक स्थित पार्टी कार्यालय में पत्रकार वार्ता में उन्होंने दोनों ही पार्टियों को कामन D की संज्ञा देते हुए कहा कि प्रदेश में दोनों ही पार्टियां राजनीतिक ड्रामा कर रही है जबकि जनता से जुड़े मुद्दों पर दोनों ही पार्टियां गंभीर नहीं हैं। उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा भूपेंद्र हुड्डा भारतीय जनता पार्टी से मिले हुए हैं और जनता को शक है कि अगर कांग्रेस की प्रदेश में 8 या 10 सीटें आ जाती हैं तो वह कहीं भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार प्रदेश में सरकार ना बनवा दें। उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा द्वारा अमित शाह को मित्र बताए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा बताएं वह कौन सी ऐसी भ्रष्टाचार की फाइल है जिन से भूपेंद्र हुड्डा डरे हुए हैं और बीजेपी का साथ दे रहे हैं। उन्होंने कहा ना तो भारतीय जनता पार्टी 4D है और ना ही कांग्रेस पार्टी 3D बल्कि इनका एक कॉमन D है वह है ड्रामा, दोनों ही पार्टियां प्रदेश में ड्रामा कर रही हैं। जहां तक कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम देने की बात है तो ना तो बीजेपी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम दे रही है। कांग्रेस की बात तो कांग्रेस ने ही अपने राज में ही ओल्ड पेंशन स्कीम को खत्म करने का काम किया था। प्रदेश में कांग्रेस सरकार की तरह ही बेरोजगारी का आलम है। उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने राज में केवल पर्ची के सहारे अपने लोगों को ही नौकरियां बांटने का काम किया था। अरविंद केजरीवाल द्वारा अध्यादेश पर विपक्षी दलों का समर्थन मांगने पर वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि ज्यादातर विपक्षी दलों ने अरविंद केजरीवाल का समर्थन किया है और जो पार्टी अध्यादेश का समर्थन नहीं करती है तो समझना चाहिए कि वह लोकतंत्र की दुश्मन है और लोकतंत्र के दमन में बराबर की हिस्सेदार है। उन्होंने हरियाणा प्रदेश में तीसरे विकल्प के तौर पर आम आदमी पार्टी को लोगों की पसंद बताया है क्योंकि 2019 में हरियाणा के लोगों के साथ जेजेपी ने धोखा किया है ।