अंबाला में सड़क पर बुलेट के पटाके बजा रहे युवक को पुलिस ने काबू किया है।
अंबाला में सड़क पर बुलेट के पटाके बजा रहे युवक को पुलिस ने काबू किया है। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से तेजधार चाकू व लोहे की रॉड भी बरामद हुई है। आरोपी की पहचान अंबाला कैंट के गांव खुड्डा कलां का रहने वाले तरुण के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
AMBALA:पुलिस के मुताबिक, महेश नगर थाने की टीम शुक्रवार शाम को टांगरी बांध के पास गश्त पर तैनात थी। इसी वक्त एक युवक गांव रामगढ़ माजरा की तरफ से बुलेट (CH01BH-9227) पर तेज रफ्तार में पटाके बजाता हुआ आया। पुलिस ने रोकने का इशारा भी किया, लेकिन आरोपी अपनी बुलेट को मोड़कर भागने लगा। पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपी को काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने अपनी पहचान गांव खुड्डा कलां निवासी तरुण के रूप में बताई। आरोपी की तलाशी लेने पर जेब से 11 इंच का एक तेजधार चाकू बरामद हुआ। यही नहीं, आरोपी के कब्जे से 17 इंच की लोहे की रॉड भी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए बुलेट बाइक, चाकू व लोहे की रॉड कब्जे में लेते हुए आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।