आइलाज (AILAJ) ने मनाया राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस

सिविल कोर्ट आरा मेन गेट पर  ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस आइलाजAILAJ का राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाया गया  सिविल कोर्ट मेन गेट पर सर्वप्रथम आईलाज से जुड़े हुए अधिवक्ताओं ने मानवाधिकार कार्यकर्ता Stan Swami  को श्रद्धांजलि अर्पित किया |

आइलाज (AILAJ) ने मनाया राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस

Arrah,Bihar (Akhtar Shafi) || सिविल कोर्ट आरा मेन गेट पर  ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस आइलाज AILAJ का राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस मनाया गया  सिविल कोर्ट मेन गेट पर सर्वप्रथम आईलाज से जुड़े हुए अधिवक्ताओं ने मानवाधिकार कार्यकर्ता Stan Swami  को श्रद्धांजलि अर्पित किया | ऑल इंडिया lawyers एसोसिएशन फॉर जस्टिस (AILAJ)सिविल कोर्ट आरा से जुड़े हुए अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट के मेन गेट पर प्रदर्शन किया अधिवक्ताओं का संगठन आईलाज के राष्ट्रव्यापी विरोध दिवस के तहत संविधान बचाओ लोकतंत्र बचाओ बुलडोजर आज हटाओ के तहत आरा सिविल कोर्ट की मेन गेट पर प्रदर्शन  किया गया | प्रदर्शन का संचालन अधिवक्ता मोहम्मद मुख्तार  ने किया की अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता सुरेंद्र राय ने किया प्रदर्शन को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया लॉयर्स एसोसिएशन फॉर जस्टिस (AILAJ)के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी ने कहा कि देश के अंदर संविधान बचाने लोकतंत्र बचाने की लड़ाई चल रही है देश के अंदर बुलडोजर राज का विरोध होना चाहिए लोकतांत्रिक देश में बाबा भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की साजिश रची जा रही है |

देश के अंदर नफरत और हिंसा फैलाई जा रही है एक जाति विशेष पर हमला किया जा रहा है जो बिल्कुल सही नहीं है हम इसका विरोध करते हैं हम अग्निपथ योजना का विरोध करते हैं हम अधिवक्ताओं को पेंशन योजना लागू करने के लिए 40 वर्ष तक के अधिवक्ताओं को ₹5000 प्रति माह स्टाइपन के लिए संघर्ष तेज करेंगे यूपी और पटना के राजीव नगर नेपाली नगर में जिस तरीके से बुलडोजर चलाया जा रहा है  बुलडोजर राज का हम विरोध करते हैं अधिवक्ता प्रोडक्शन एक्ट को लागू करने के लिए तमाम विभागों में अधिवक्ताओं की नियुक्ति के सवाल पर रिक्त पड़े न्याय मित्र के पद पर अधिवक्ताओं की नियुक्ति के सवाल पर अधिवक्ताओं के विकास के सवाल पर लोकतंत्र संविधान कानून के लिए हमारा संगठन जो विधि से जुड़ा हुआ व्यवसाय करता है लेकिन हमारा भी दायित्व है इस देश के अंदर शांति और विकास के लिए हम भी अपनी बातों को रखें संविधान लोकतंत्र को बचाने के लिए आगे आए इस प्रदर्शन में शामिल प्रमुख लोगों में आईलाज जुड़े हुए प्रमुख अधिवक्ताओं में ऑल इंडिया lawyers एसोसिएशन फॉर जस्टिस के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य अधिवक्ता अमित कुमार गुप्ता उर्फ बंटी वरीय अधिवक्ता सुरेंद्र राय मोहम्मद मुख्तार ज्योति कलश आनंद वात्स्यायन निर्मल राम अशोक कुमार सतेंद्र कुमार उर्फ चमचम राजीव रंजन वर्मा सुशील पंडित ललन जी सन्यासी कुमार रामधारी प्रसाद सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता प्रदर्शन मैं शामिल थे |