दादरी के बाजारों में 'आप' कार्यकर्ताओं की सरकार के खिलाफ नारेबाजी गूंजी
आप के जिलाध्यक्ष धनराज कुंडू की अगुवाई में आप कार्यकर्ता हाथी पार्क में एकजुट हुए और बिजली आंदोलन को लेकर लाजपत राय चौक तक पदयात्रा निकालते हुए सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
चरखी दादरी || बिजली दरों की बढौतरी को लेकर आम आदमी पार्टी ने विपक्ष चुप्पी पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आमजन का मजा ले रही है। बिजली बिलों की दरों के चलते जहां लोगो को परेशानियां हो रही हैं वहीं बढ़ी बिजली दरों को वापिस नहीं होने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी है। आप कार्यकर्ताओं ने दादरी के बाजारों में सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया और बिजली बिलों को जलाते हुए बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। आप के जिलाध्यक्ष धनराज कुंडू की अगुवाई में आप कार्यकर्ता हाथी पार्क में एकजुट हुए और बिजली आंदोलन को लेकर लाजपत राय चौक तक पदयात्रा निकालते हुए सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के बाद बढ़े बिजली बिलों को जलाते हुए स्पष्ट किया कि बढ़ी दरों को वापिस नहीं लिया तो आमजन के साथ आंदोलन चलाया जाएगा। आप जिलाध्यक्ष धनराज कुंडू ने कहा कि बिजली बिलों की बढौतरी का मामला विधानसभा में विपक्ष नहीं उठा रहा है। आप ही धरातल पर विपक्ष की भूमिका निभाएगी और सरकार के खिलाफ धरातल पर उतरकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। साथ ही संदीप सिंह मामले पर अनुराग ढांडा की गिरफ्तारी व सरकार की तानाशाही बताते हुए रोष जताया। इस दौरान पार्टी के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।