'आप' ने उठाई यूथ कांग्रेस प्रवक्ता पर हुए हमले की सीबीआई जांच की मांग
उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है और सरकार के प्रतिनिधि ही अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। यूथ कांग्रेसी नेता सोमबीर सांगवान ने भी हुए हमले में सांसद धर्मबीर पर आरोप लगाए हैं। ऐसे में पूरे मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। कहा कि सांसद की शह पर यूथ कांग्रेसी नेता पर हमला हुआ था।
चरखी दादरी || यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सोमबीर सांगवान पर हमले में सांसद धर्मबीर सिंह का नाम आने पर आम आदमी पार्टी ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। आप जिला सचिव राकेश चांदवास ने प्रेस वार्ता कर सांसद धर्मबीर सिंह पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग उठाई। आप नेता राकेश चांदवास ने बाढड़ा कस्बा में प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश की गठबंधन सरकार पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहा है और सरकार के प्रतिनिधि ही अपराधियों को संरक्षण दे रहे हैं। यूथ कांग्रेसी नेता सोमबीर सांगवान ने भी हुए हमले में सांसद धर्मबीर पर आरोप लगाए हैं। ऐसे में पूरे मामले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो। कहा कि सांसद की शह पर यूथ कांग्रेसी नेता पर हमला हुआ था। केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखते हुए सीबीआई जांच की मांग उठाएगी जाएगी। वहीं कहा कि सीएम मनोहर लाल को भी इस मामले में आगे आकर सीबीआई जांच करवानी चाहिए।