अवाम में ग़ुस्से की लहर सरकार के खिलाफ निकाला मार्च
बीते दिनों सिद्धू मूसेवाले के क़त्ल के बाद पंजाब में हालात तनावपूर्ण हुए है
Jandiyala Guru (Kawaljeet Singh) : पंजाब में लगातार ही ला एंड आर्डर की स्तिथि खराब होती हुई नजर आ रही है और लगातार ही गैंगस्टर की तरफ से बॉलीवुड के अदाकार और पंजाब के नुमाइंदों को धमकी भरे फोन किए जा रहे है तो दूसरी तरफ पंजाब के मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाले के कतल के बाद अब पंजाब के लोग भी सिद्धू मूसेवाले को लेकर उनकी आत्मिक शांति के लिए कैंडल मार्च निकाल रहे है और जंडियाला में रोस मार्च निकाला गया वही इस लड़ी के तहत अमृतसर में भी एक समाज सेवी संस्था की तरफ से सिद्धू शाह के हक में एक रोस मार्च निकाला गया |वही रोस मार्च निकाल रहे नौजवानों का कहना है की पंजाब में लगातार ही ला एंड आर्डर की स्तिथि खराब होती हुई नजर आ रही है और इस बेट ही सिद्धू मूसेवाले चडा है उन्होंने कहा की हम चाहते है की पंजाब सरकार लोगो को सुरक्षा मुहैया करवाए और खास तौर पर जो बड़े नेता है उनकी सुराखिया मुहैया करवाई जाए उन्होनें सिद्धू मूसेवाले को लेके एक श्रद्धांजलि के तौर पर मोन वर्त बी रखा है | यह क़ाबिलेजिकर है की बीते दिनों सिद्धू मूसेवाले के कतल के बाद पंजाब में हालात तनावपूर्ण हुए है वही ही जहा परिवार की तरफ से प्रशासन के साथ मुलाकात की जा रही है वही दूसरी तरफ अब समाज सेवी संस्थाओं और पंजाब के लोग अब सिद्धू मूसेवाले के हक में आवाज उठाते हुए नजर आ रहे है इस लड़ी के तहत ही आज अमृतसर में भी सिद्धू मूसेवाले के हक में और सरकार के खिलाफ रोस मार्च निकाला जा रहा है