जिला तैराकी संघ द्वारा एक टैलेंट हंट कंपटीशन का आयोजन हुआ
आज जिला तैराकी संघ द्वारा एक टैलेंट हंट कंपटीशन का आयोजन वॉर हीरोज मेमोरियल स्टेडियम के आल वेथर स्विमिंग पूल में करवाया गया बतौर मुख्यातिथि हरियाणा स्पोर्टस डायरेक्टर पंकज नैन आईपीएस हरियाणा केटैलेंट हंट कंपटीशन मे पहुँचे|
Ambala || Aditya Kumar || आज जिला तैराकी संघ द्वारा एक टैलेंट हंट कंपटीशन का आयोजन वॉर हीरोज मेमोरियल स्टेडियम के आल वेथर स्विमिंग पूल में करवाया गया|
बतौर मुख्यातिथि हरियाणा स्पोर्टस डायरेक्टर पंकज नैन आईपीएस हरियाणा केटैलेंट हंट कंपटीशन मे पहुँचे, जहाँ पर पहुँचने पर उन्होंने अम्बाला स्पोर्ट स्टेडियम मे बने स्विमिंग पूल की तारीफ करते हुए कहा की पिछले एक साल से अम्बाला ओर पुरे प्रदेश के बच्चे स्विमिंग के प्रति जागरूक के साथ साथ अब मेडल भी जीत रहे ह ओर हमें बड़ी खुशि ह की अम्बाला मे गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला स्पोर्ट स्टेडियम मे इंटरनेशनल सुविधाओं के साथ बच्चों को सभी तरह के खेल की ट्रेनिंग दी जा रही है|
आज राज्य भर से लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया प्रतियोगिता के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए डिस्ट्रिक्ट स्विमिंग एसोसिएशन के प्रधान राजिंदर विज ने बताया कि आज टैलेंट हंट कंपटीशन संपन्न हुई जोकि जेजी शर्मा की याद में करवाया गया|
जिन्होंने अपने जीवन के 40 वर्ष स्विमिंग गेम की उत्थान में समर्पित किए,इस मौके पर कोच राम शर्मा ने जे जी शर्मा स्पोर्ट्स फाउंडेशन के बारे में बताते हुए कहा कि उनके छोटे पुत्र देवेंद्र मोहन शर्मा ने उनके नाम से एक स्पोर्ट्स संस्था का गठन किया जो हर साल जेजी शर्मा की याद में स्विमिंग प्रतियोगिता करवाया करेगी और बच्चों को अलग-अलग प्रकार के नमस्कार वह स्पोर्ट्स उपकरण उपलब्ध करवाएगी|
इस मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डायरेक्टर स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट हरियाणा पंकज नैन आईपीएस ने शिरकत की इन्होंने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया इस प्रतियोगिता में J G शर्मा स्पोर्ट्स फाउंडेशन द्वारा सभी खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट वितरित की गई बेस्ट स्विमर रहने वाले 8 खिलाड़ियों को 2 किलो देसी घी और ट्रॉफी दी गई इसके साथ-साथ ओवरऑल चैंपियन को नगद पहला प्राइज 11000₹ दूसरा 7500/- ओर तीसरा 5100 ₹ नगद कैस के रूप मे दिए गए|