कैंटर में लगी भीषण आग,पशु सही सलामत
दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा के पास मंगलवार तड़के दिल्ली से एक दर्जन पशु लेकर मेरठ आ रही कैंटर में शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई | सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कैंटर में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया |
Meerut (Neeraj Sharma) : दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा के पास मंगलवार तड़के दिल्ली से एक दर्जन पशु लेकर मेरठ आ रही कैंटर में शार्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई| आग को बढ़ता देख टोल कर्मचारियों ने पहले तो सेटर सवार 3 व्यक्तियों को सकुशल बाहर निकाला , उसके बाद कैंटर में सवार एक दर्जन पशुओं को भी कड़ी मुशक़्क़त के बाद नीचे उतार लिया गया |
सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कैंटर में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया , कैंटर चालक नवाजुद्दीन ने गाजीपुर मंडी से पशुओं को मेरठ हापुर अड्डा स्थित डेरी में ले जा रहा था जबकि मेरठ में पशुओं के कटान पर रोक है और कैंटर में सवार सभी पशु मेल परजाति के थे जबकि केंटर सवार खुद बता रहा है कि पशुओं को डेरी में ले जाया जा रहा है जिससे कहीं ना कहीं यह भी जाहिर हो रहा है कि मेरठ में चोरी-छिपे से पशुओं का कटान अभी भी जारी है |