गुरुग्राम में नकली शराब की खेप बरामद...
शराब तस्करों पर पुलिसिया एक्शन...क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम के सूरत नगर इलाके के गोदाम में रखी 550 पेटी नकली शराब और हज़ारो की संख्या में ओल्ड मोंक,मेकडोवाल नंबर 1 रम के लेबल बरामद कर नकली शराब के बडे नेक्सस का खुलासा कर दिया |
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || शराब तस्करों पर पुलिसिया एक्शन क्राइम ब्रांच ने गुरुग्राम के सूरत नगर इलाके के गोदाम में रखी 550 पेटी नकली शराब और हज़ारो की संख्या में ओल्ड मोंक,मेकडोवाल नंबर 1 रम के लेबल बरामद कर नकली शराब के बडे नेक्सस का खुलासा कर दिया | एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की माने तो पुलिस ने मौके से दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है जो कि इस नकली शराब पर लेबल चिपकाने के काम मे लगे थे | बहरहाल पुलिस ने मौके से मिली नकली शराब और लेबल को कब्ज़े में ले मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है |
"सब गंदा है पर धंधा है ये"की तर्ज पर शराब तस्कर सतीश उर्फ तिशे बीते काफी समय से नकली शराब पर मनचाहे लेबल लगा इसे अवैध तौर पर बेचने जैसे गोरखधंधे को अंजाम देने में लगा था | एसीपी क्राइम की माने तो कुख्यात शराब तस्कर सतीश उर्फ तिशे गुरुग्राम के शिवाजी नगर इलाके का रहने वाला है और पुलिस ने कई बार इस शराब तस्कर के खिलाफ तस्करी का मामला दर्ज तो किया लेकिन अभी तक शातिर शराब तस्कर पुलिस गिरफ्त से बचता आ रहा है | पुलिस की माने तो एक्ससाइज एक्ट यानी कानून की किताब में शराब तस्करी को लेकर कम सज़ा के प्रावधान है जिसके चलते ऐसे शराब तस्कर गिरफ्तार होने के बाद जमानत पर रिहा हो फिर से शराब तस्करी के धंदे में जुट जाते है | बहरहाल पुलिस ने इस बार शराब तस्कर सतीश के खिलाफ एक्साइज एक्ट के साथ साथ 420,नकली शराब पर मनमाने लेबल चिपकाने और बेचने जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है।