दिल्ली के अलीपुर में 8 साल से किसानों को मंडी बनने का इंतजार
दिल्ली के अलीपुर में 8 साल से किसानों को मंडी बनने का इंतजार है. लेकिन ये इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और न तो कार्य हो रहा हैं. किसानों को अभी तक अलीपुर में मंडी बनने का बस इंतजार ही करना पड़ रहा.
||Alipur|| Aditya Kumar || दिल्ली के अलीपुर में 8 साल से किसानों को मंडी बनने का इंतजार है. लेकिन ये इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है और न तो कार्य हो रहा हैं. किसानों को अभी तक अलीपुर में मंडी बनने का बस इंतजार ही करना पड़ रहा. एक लंबा असरा निकल चुका है और मंडी के नाम पर किसानों को सिर्फ आश्वासन ही मिला है. शिलान्यास के 8 साल बीत जाने के बाद भी किसानों के लिए मंडी बनाने की योजना सफल नही हुई. ऐसे में इसके लिए किसानों को अभी और लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
दरअसल, अलीपुर में 1.61 एकड़ जमीन पर बनने वाली मंडी के भौतिक बुनियादी ढांचे को तैयार करने में कई तकनीकी पहलु आड़े आ रहे हैं. हालांकि योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी संभाल रही एजेंसी लघु कृषक कृषि व्यापार संघ यानी एसएफएसी उन तकनीकी अड़चनों को दूर करने की दिशा में काम कर रही हैं. लेकिन अड़चनों को दूर कर कब तक मंडी निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, इस पर अभी अनिश्चितता बरकरार है. इस तथ्य को पीएमओ पीजी सेल को की गई शिकायत के जवाब में खुद एसएफएसी स्वीकार कर रहा है.
11 करोड़ की राशी खर्च होने के बाद भी किसानों को आज तक मंडी नहीं मिल पायी है. अब सवाल ये की आखिर और कब तक किसानों को मंडी के लिए इंतजार करना पड़ेगा और मंडी बनने में आ रही दिक्कते कब तक ऐसे ही बनी रहेंगी.