लुधियाना में स्क्रैप कारोबारी के कर्मचारी से 8 लाख रुपए की लूट...
लुधियाना में स्क्रैप कारोबारी के कर्मचारी से 8 लाख रुपए की लूट, आंखों में मिर्च डालकर हमला कर दिया वारदात को अंजाम |
स्क्रैप कारोबारी रवि ने बताया कि उनका कर्मचारी पुष्पेंदर हर बार की तरह गिल चौक से पेमेंट लेकर कंगनवाल को जा रहा था कि गिल चौक के पास उसकी आंखों में मिर्ची डालकर तेजधार हथियार से हमला करने के बाद उसके पास मौजूद 8 लाख रुपए की राशि लूट ली गई। उन्होंने बताया कि पुष्पेंद्र उनका पुराना कर्मचारी है। जबकि जांच पुलिस कर रही है। मौके पर पहुंचे एसीपी संदीप बढेरा ने बताया कि पुलिस अलग-अलग पक्षों से मामले की जांच कर रही है।