8 वर्षीय मासूम के कत्ल का सनसनीखेज खुलासा

अपने ही बेटे की गला घोट कर निर्मम हत्या करने वाली कलयुगी माँ को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है | एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो थाना सैक्टर-17-18 की पुलिस टीम को कल्याणी हस्पताल से एक बच्चे की मौत की जानकारी मिली थी। सूचना पर पुलिस कल्याणी हस्पताल पहुँची, जहां पर बच्चे के शव के पास ही मृतक बच्चे के पिता अरविन्द कुमार व माँ पूनम बैठे हुए मिले। मृतक बच्चे के पिता अरविन्द कुमार ने पुलिस को शिकायत दी के कि वह गुरुग्राम के सैक्टर-27 में पिछले करीब 1 साल से लेबर का काम कर रहा है।

अपने ही बेटे की गला घोट कर निर्मम हत्या करने वाली कलयुगी माँ को गुरुग्राम पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेल दिया है |  एसीपी क्राइम वरुण दहिया की माने तो थाना सैक्टर-17-18 की पुलिस टीम को कल्याणी हस्पताल से एक बच्चे की मौत की जानकारी मिली थी। सूचना पर पुलिस कल्याणी हस्पताल पहुँची, जहां पर बच्चे के शव के पास ही मृतक बच्चे के पिता अरविन्द कुमार व माँ पूनम बैठे हुए मिले। मृतक बच्चे के पिता अरविन्द कुमार ने पुलिस को शिकायत दी  के कि वह गुरुग्राम के  सैक्टर-27 में पिछले करीब 1 साल से लेबर का काम कर रहा है। 13 मई को सुबह करीब 9 बजे में वह अपनी डयूटी पर चला गया था। दोपहर को उसके पडोसी ने फोन करके सूचना दी कि कार्तिक (उम्र 8 वर्ष) की तबयीत ज्यादा खराब है। सूचना पाकर जब वह अपने किराए के मकान पर पहुँचा तो उसके मकान पर काफी व्यक्तियों की भीड लगी हुई थी और उसकी पत्नी के रोने की आवाज आ रही थी। उसने अपनी पत्नी के पास जा कर देखा तो उसकी पत्नी की गोद में उसका बेटा था, उसने अपने बेटे को देखा तो वह बेहोश था और उसकी गर्दन पर निशान थे। वह उसी समय अपने बेटे को अपनी पत्नी के साथ कल्याणी होस्पिटल लेकर गया जहां पर डाक्टर साहब ने उसके बेटे को चैक करके मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने बच्चे की हत्या करने वाली मृतक बच्चे की मां पूनम (उम्र 28 वर्ष) को गुरुग्राम के गांव सिरहोल से काबू कर लिया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि 8 बर्षीय कार्तिक स्कूल से वापस आया तो उसके कपड़ो पर पुट्टी लगी हुई थी तथा उसने अपनी 2 किताबे भी गुम कर दी थी, जिस पर गुस्सा करते हुए मा पूनम ने बच्चे को पहले कपड़े निकालकर बहार खड़ा कर दिया। बच्चा जब दुकान पर जाने की जिद करने लगा तो उसने अपनी चुन्नी से उसका गला घोंट दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।