74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज अंबाला शहर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज अंबाला शहर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली।

74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज अंबाला शहर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

|| Ambala || Kartik Bhardwaj || 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज अंबाला शहर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। मंच से अपने संबोधन में अनिल विज ने भारत माता के वीर सपूतों को नमन भी किया। अनिल विज ने मंच से बताया कि 1857 की क्रांति की शुरुआत अंबाला से ही हुई थी | 

अनिल विज ने अपने संबोधन में कहा कि इतिहास में ऐसे कई वीर सपूत हुए हैं जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति दी, लेकिन उनकी वीर गाथाओं का कहीं उल्लेख नहीं किया गया| ऐसे वीरों की गाथा का गुणगान करने के लिए स्वतंत्रता संग्राम का पहला शहीद स्मारक अंबाला में बन रहा है, जिस पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं | मंच से अपने संबोधन में विज ने कहा कि देशवासियों में शुरू से ही आजाद होने की चाहत थी | अनिल विज ने कहा कि अंबाला छावनी से उठी चिंगारी पूरे देश में फैल गई और इस लड़ाई में रोटी और कमल के फूल को संदेश के तौर पर इस्तेमाल किया गया | गृह मंत्री ने कहा कि क्रांतिकारियों की मेहनत और शहादत का आखिरकार परिणाम 1947 में आया।