सीआईए वन की हिरासत में 65 वर्षीय किसान की देर शाम को हुई मौत.....
65 वर्षीय कुलवंत सिंह किसान थे उन्हें दिल की बीमारी थी एक डॉक्टर ने अफीम खाने की सलाह दी थी इस कारण वह अपने पास रखने लगे पुलिस की टीम ने उनके पिता को मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में अपने साथ ले गई देर शाम 8:30 बजे सूचना मिली कि उसके पिता की मौत हो गई है। सीआईडी पुलिस मृतक को हॉस्पिटल में बिना एंट्री किए रखकर जा चुकी थी 3 4 घंटे तक बुजुर्ग किसान का शव ऐसे ही स्ट्रेचर पर पड़ा रहा परिजनों के द्वारा हॉस्पिटल के रजिस्टर में नाम लिखवाने के लिए पुलिसकर्मियों व कर रहे थे इंतजार सीआई वन इंचार्ज संदीप छुटकारा व्यस्त डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स कई घंटे आपस में विचार विमर्श करते रहे बाद में जाकर पुलिस परिजनों से मिली
सीआईए वन की हिरासत में उरलाना कला गांव के 65 वर्षीय किसान की देर शाम को मौत हो गई पुलिस ने उसे मादक तस्करी के आरोप में हिरासत में लिया था पुलिस ने किसान की मौत के बाद मानवता की सभी हदें पार कर शव को सिविल हॉस्पिटल में छोड़ कर चली गई सूचना मिलने के बाद पहुंचने पर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया परिजनों ने पुलिस पर उसकी हत्या का आरोप लगाया है मामला बढ़ते देख डीएसपी मुख्यालय स्थित अस्पताल पहुंचे उन्होंने देर रात करीब 10:00 बजे उचित कार्रवाई का भरोसा देकर लोगों को शांत किया उरलाना गांव के करनजीत सिंह ने बताया कि उनके पिता 65 वर्षीय कुलवंत सिंह किसान थे उन्हें दिल की बीमारी थी एक डॉक्टर ने अफीम खाने की सलाह दी थी इस कारण वह अपने पास रखने लगे पुलिस की टीम ने उनके पिता को मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में अपने साथ ले गई देर शाम 8:30 बजे सूचना मिली कि उसके पिता की मौत हो गई है। सीआईडी पुलिस मृतक को हॉस्पिटल में बिना एंट्री किए रखकर जा चुकी थी 3 4 घंटे तक बुजुर्ग किसान का शव ऐसे ही स्ट्रेचर पर पड़ा रहा परिजनों के द्वारा हॉस्पिटल के रजिस्टर में नाम लिखवाने के लिए पुलिसकर्मियों व कर रहे थे इंतजार सीआई वन इंचार्ज संदीप छुटकारा व्यस्त डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स कई घंटे आपस में विचार विमर्श करते रहे बाद में जाकर पुलिस परिजनों से मिली परिजनों का आरोप है कि पुलिस हिरासत उसकी मौत हो गई लगभग 4 घंटे तक अस्पताल में अपने पिता को लेकर घूमते रहे उसकी हॉस्पिटल में एंट्री हो लेकिन कोई भी रजिस्टर में एंट्री करवाने के लिए मौजूद नहीं था बाद में स्थिति को देखते हुए डीएसपी मुख्यालय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स ने कहा कि मादक पदार्थ की मात्रा कितनी है इसका नहीं मालूम लेकिन इसकी ड्यूटी मजिस्ट्रेट से जांच करवाई जाएगी जो भी दोषी होगा उस पर सख्त कार्रवाई होगी क्प्त्यक्षदर्शी के अनुसार पुलिस एक आदमी को चद्दर ओढ़ कर लाई थी और यहां छोड़ कर चली गई