गुरुकुल कुरुक्षेत्र के 51 बच्चों ने एनडीए की परीक्षा की पास
प्रिंसिपल और प्रधान ने बताया कि इन बच्चों को दूसरे बच्चों से अलग प्रकार की शिक्षा दी जाती थी और लगातार यह बच्चे अपनी मेहनत करते रहे और इनको ट्रेनिंग देने के लिए सेना से ही उच्च अधिकारी भी बुलाए जाते हैं। गुरुकुल कुरुक्षेत्र में इससे पहले भी कई बच्चे एनडीए पास करके देश की सेवा कर रहे हैं।
कुरुक्षेत्र || गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत की संरक्षक में चल रहे गुरुकुल कुरुक्षेत्र के अंदर 51 बच्चों ने पास की एनडीए की परीक्षा। इससे पहले गुरुकुल कुरुक्षेत्र कई बच्चे भी पास करके जा चुके हैं और देश भर में देश सेवा कर रहे हैं। ढोल की थाप पर बच्चों ने नाच कर खुशी जाहिर की। पास हुए बच्चों ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य देश की सेवा करना और देश सेवा के लिए ही एनडीए को ज्वाइन किया। गुरुकुल कुरुक्षेत्र के प्रिंसिपल और प्रधान ने बताया कि इन बच्चों को दूसरे बच्चों से अलग प्रकार की शिक्षा दी जाती थी और लगातार यह बच्चे अपनी मेहनत करते रहे और इनको ट्रेनिंग देने के लिए सेना से ही उच्च अधिकारी भी बुलाए जाते हैं। गुरुकुल कुरुक्षेत्र में इससे पहले भी कई बच्चे एनडीए पास करके देश की सेवा कर रहे हैं। गुरुकुल कुरुक्षेत्र के प्रिंसिपल ने बताया कि पिछले साल 14 बच्चों ने SSB ज्वाइन किया था अब तक 45 बच्चे सेना में अफसर बनकर सेवा कर रहे हैं। गुरुकुल कुरुक्षेत्र के अंदर सेना से रिटायर्ड मेजर, सूबेदार इन बच्चों को ट्रेनिंग भी देते हैं। इन बच्चों की खास तरह की तैयारी भी करवाई जाती है। देश सेवा करना ही बच्चों का मुख्य उद्देश्य है और देश सेवा करने के लिए ही एनडीए को ज्वाइन करते हैं गुरुकुल में पढ़ने वाले बच्चे।