87 शहरों के नगर निगम के 32000 कर्मचारी जाएंगे हड़ताल पर
27 -28 और 29 अगस्त को 87 शहरों के 32000 नगर पालिका कर्मी हड़ताल पर रहेंगे जिससे सफाई घरों से कूड़ा उठाना फायर बिग्रेड की सर्विस अन्य सेवाएं जो नगर निगम नगर पालिका के अंतर्गत आती है पूरी तरह प्रभावित रहेगी अगर फिर भी इनकी मांगे पूरी नहीं होती और सरकार कोई बातचीत करके सकारात्मक कदम नहीं उठाती
27-28- 29 अगस्त को हरियाणा के 87 शहरों में नगर पालिका नगर परिषद नगर निगम के 32000 कर्मचारी जाएंगे हड़ताल पर सफाई व्यवस्था ,कूड़ा उठान व्यवस्था, वह फायर बिग्रेड जैसी सेवाओं पर पड़ेगा असर कैथल में आज नगरपालिका कर्मचारियों ने साकेतिक धरना देकर अपना प्रदर्शन किया इस प्रदर्शन में राज्य कार्यकारिणी के सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान सुभाष लांबा व उपप्रधान नरेश शास्त्री ने शिरकत और कर्मचारियों ने सरकार विरोधी नारे अपनी मांगे पूरी करने का अनुरोध किया। पत्रकार से बात करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के राज्य प्रधान नरेश लांबा ने कहा कि मई में कर्मचारियों ने 16 दिन तक हड़ताल की थी किया था उसके बाद सरकार ने 24 मई को उनसे बातचीत करके इनकी मांगें मान लेने का आश्वासन दिया था परंतु इनकी मांगे अभी तक नहीं मानी गई है सर्व कर्मचारी संघ इस बात को लेकर सरकार की निंदा करता है और उनके आंदोलन में इनका साथ देने का वादा करता है क्योंकि सरकार ने उनसे वादा किया था कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाएगा पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी ठेकेदारी प्रथा बंद की जाएगी कर्मचारियों पर जो झूठे मुकदमे दर्ज हैं उनको वापस लिया जाएगा और जो सरकार ने चुनावी घोषणा पत्र में वायदे किए थे सरकार ने वह वायदे नहीं पूरे किए सरकार वायदा खिलाफी कर रही है इसलिए 27 -28 और 29 अगस्त को 87 शहरों के 32000 नगर पालिका कर्मी हड़ताल पर रहेंगे जिससे सफाई घरों से कूड़ा उठाना फायर बिग्रेड की सर्विस अन्य सेवाएं जो नगर निगम नगर पालिका के अंतर्गत आती है पूरी तरह प्रभावित रहेगी अगर फिर भी इनकी मांगे पूरी नहीं होती और सरकार कोई बातचीत करके सकारात्मक कदम नहीं उठाती तो आने वाले 8 सितंबर को करनाल में प्रदेश स्तरीय रैली करके आगामी बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी