Bilaspur :राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेड़ में 30वां बाल विज्ञान सम्मेलन सम्पन्न हुआ || P24 News
0वां उपमंडल स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भगेड़ में सम्पन्न हुआ । इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 14 से 16 नवंबर तक किया गया । इस सम्मेलन के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमृत महाजन पूर्व जिला विज्ञान पर्यवेक्षक ने शिरकत की ।
Bilaspur || Neha Rajput || मुख्य अतिथि श्री अमृत महाजन ने बच्चों को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत,लगन,दृढ़ निश्चय एवम अपने से बड़ों का सम्मान करने का मूल मंत्र दिया। उन्होंने इस तीन दिवसीय बाल विज्ञान सम्मेलन मे स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य राकेश मनकोटिया,विज्ञान अध्यापकों,विजेता बच्चों,आयोजक मंडल,निर्णायक मंडल,स्थानीय पाठशाला परिवार एवम अन्य सभी प्रतिभागी बच्चों को इस सम्मेलन को सफल बनाने हेतु बधाई दी। साइन्स क्विज सीनियर सेकंडरी वर्ग मे प्रथम स्थान मिनर्वा स्कूल घुमारवी के संभव और अक्षित,द्वितीय स्थान राजकीय व0 मा0 पा0 डंगार के निशांत और मयंक शर्मा व तृतीय स्थान हिम सर्वोदय घुमारवी के यशस्वी व उत्कर्ष ने प्राप्त किया।
साइन्स क्विज सीनियर रुरल वर्ग मे प्रथम स्थान टैगोर पब्लिक स्कूल देलग के एंजेल व वंश ने , द्वितीय स्थान राजकीय व०मा०पा० छत के कशिश व अदित्य ने तथा तृतीय स्थान हिमाचल पब्लिक स्कूल दधोल के वैभव व कृतिका ने प्राप्त किया।
साइन्स क्विज सीनियर अर्बन वर्ग मे प्रथम स्थान शिवा इंटरनेशनल स्कूल की अरुणिमा व श्रेयसी ने, द्वितीय स्थान नोप्स पब्लिक स्कूल घुमारवी के गौरी और शानवी ने व तृतीय स्थान मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवी के नमन व आरव ने प्राप्त किया।
साइन्स क्विज जूनियर अर्बन वर्ग मे प्रथम स्थान मिनर्वा स्कूल के विक्रम भारद्वाज व पर्णिका ने , द्वितीय स्थान शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवी के पर्णिका शर्मा व कौशिकी भारद्वाज ने व तृतीय स्थान डीएवी स्कूल घुमारवी के आर्यवीर परमार और हिरदेश महाजन ने प्राप्त किया।साइन्स क्विज जूनियर रुरल वर्ग मे प्रथम स्थान टैगोर पब्लिक स्कूल देलग के तृशा और ऋषि ने , द्वितीय रा०व०मा०पा० सलाओं के आयुष व निखिल ने व तृतीय स्थान राधाकृष्णन पब्लिक स्कूल घंडाल्वी के प्रतीक व रिधिमा ने प्राप्त किया।मैथमेटिकल ओलंपियाड के सीनियर सेकंडरी वर्ग मे प्रथम स्थान मिनर्वा स्कूल के आर्यन शर्मा, द्वितीय स्थान डीएवी स्कूल घुमारवी के कुंज शर्मा तथा तृतीय स्थान शिव शक्ति पब्लिक स्कूल कसारू के जतिन चंदेल ने प्राप्त किया।
मैथमेटिकल ओलंपियाड सीनियर वर्ग मे प्रथम स्थान डीएवी स्कूल घुमारवी के हरीश,द्वितीय स्थान रा०व०मा०पा० नाल्टी के जमना प्रसाद तथा तृतीय स्थान मिनर्वा स्कूल के तन्मय शर्मा ने प्राप्त किया। मैथमेटिकल ओलंपियाड जूनियर वर्ग मे प्रथम स्थान मिनर्वा स्कूल के कार्तिक ने द्वितीय स्थान डीएवी स्कूल घुमारवी के सृजन ने तथा तृतीय स्थान शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवी के अजय ने प्राप्त किया। साइन्स एक्टिविटी कोर्नर के सीनियर सेकंडरी वर्ग मे मिनर्वा स्कूल घुमारवी का मोहित शर्मा,हिम सर्वोदय पब्लिक स्कूल की सेजल व डी ए वी घुमारवीं की श्रेया
मनकोटिया,साइन्स एक्टिविटी कोर्नर सीनियर रुरल वर्ग मे राधाकृष्ण पब्लिक स्कूल घंडलवीं का रोतीश कपिला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भराड़ी की अंतरा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हटवाड के प्रणव शर्मा,जूनियर रूरल वर्ग में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ का स्वास्तिक, टैगोर पब्लिक स्कूल की निहारिका व राधाकृष्ण पब्लिक स्कूल घंडालवी का यतीश कपिला,सीनियर अर्बन वर्ग में मिनर्वा पब्लिक स्कूल के अनमोल चंदेल,शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं से कार्तिक व डी ए वी घुमारवीं की रितिका शर्मा,जूनियर अर्बन वर्ग में डी ए वी घुमारवीं के आयुष्मान गौतम, नॉप्स घुमारवीं की अंतरा एवम शिवा इंटरनेशनल स्कूल घुमारवीं से काव्यांश को मोस्ट एक्टिव चाइल्ड के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य श्री राकेश कुमार मनकोटिया ने सम्मेलन में पधारने के लिए मुख्य अतिथि , आयोजक मंडल, निर्णायक मंडल व विभिन्न पाठशालाओं से पधारे नन्हे वैज्ञानिकों व उनके साथ आए अध्यापकों का स्वागत व धन्यवाद किया।
इस सम्मेलन में जिला शैक्षिक समन्वयक श्री पवन चंदेल, प्रधानाचार्य श्री सुशील शर्मा, प्रधानाचार्य श्री प्रदीप महाजन, प्रधानाचार्य मनोज महाजन, मुख्याध्यापक राजेंद्र वर्मा,हि प्र विज्ञान अध्यापक संघ के प्रदेश महामंत्री अवनीश कुमार, जिला प्रधान अशोक मिश्रा, राजेंद्र डोगरा, राजेश ठाकुर, संजीव बंसल, दिनेश, नितिन,रजनीश,जगदम्बा गुप्ता,नीतू ,अनुपमा,विज्ञान अध्यापक एवम स्थानीय जनसमूह उपस्थित रहा।