यू - ट्यूबर अगस्त्य की मौत पर परिवार ने जताई हत्या की आशंका

3 मई यानी बुधवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर टप्पल क्षेत्र में बाइक राइडर व यू - ट्यूबर अगस्त्य चौहान की दुर्घटना में मौत हो गई। उत्तराखण्ड देहरादून के चकराता रोड कापरी ट्रेड सेंटर का 22 वर्षीय बाइक राइडर अगस्त्य चौहान पुत्र जितेंद्र सिंह चौहान प्रो - राइडर 1000 के नाम से यू- ट्यूब चैनल चलाता था। उसके कई लाख फॉलोअर्स भी थे । इसके साथ ही वह 2022 - 2023 में हैदराबाद में हुई पंजा कुश्ती की राष्ट्रीय कुश्ती का भी चैंपियन बन चुका है।

||Delhi||Nancy Kaushik||3 मई यानी बुधवार को यमुना एक्सप्रेस वे पर टप्पल क्षेत्र में बाइक राइडर व यू - ट्यूबर अगस्त्य चौहान की दुर्घटना में मौत हो गई। उत्तराखण्ड देहरादून के चकराता रोड कापरी ट्रेड सेंटर का 22 वर्षीय बाइक राइडर अगस्त्य चौहान पुत्र जितेंद्र सिंह चौहान प्रो - राइडर 1000 के नाम से यू- ट्यूब चैनल चलाता था। उसके कई लाख फॉलोअर्स भी थे । इसके साथ ही वह 2022 - 2023 में हैदराबाद में हुई पंजा कुश्ती की राष्ट्रीय कुश्ती का भी चैंपियन बन चुका है।

परिवार ने मौका-ए-वारदात और अगस्त्य के साथियों से बात करने के बाद बेटे की बाइक राइडिंग की प्रतिद्वंद्विता में हत्या की आशंका जताई है। पिता ने बताया कि दिल्ली से उनका बेटा अन्य 4 बाइक राइडर साथियों के साथ चला था। इनके बीच आपस में 300 किमी की प्रतियोगिता तय हुई थी। बाइक और हेलमेट पर 360 डिग्री के कैमरे वीडियो बनाने के लिए सेट थे लेकिन वह कैमरे अब गायब है। इतना ही नहीं 4 में से 3 साथी जेवर टोल से यू टर्न लेकर वापस चले गए जबकि अगस्त्य व अन्य 1 साथी दुर्घटनास्थल तक आए और फिर अगस्त्य के साथ आने वाला साथी भी यू टर्न लेकर वापस चला गया। उसने फिर अगस्त्य के बारे में जानने की कोशिश नहीं की। 

300 की रफ्तार में सिर्फ सिर पर चोट आई और बाइक में भी मामूली टूट फूट आई है जबकि इतनी स्पीड होने के बावजूद शरीर के किसी और अंग पर एक भी चोट नहीं है। मौके पर किसी कार के पहियों के घसीटने के भी निशान मिले है। अगस्त्य के साथी भी पुलिस के शक के दायरे में बने हुए है क्योंकि अगस्त्य के साथ चल रहे राइडर ने 3 घंटे बाद परिवार से संपर्क किया उसने खुद की लोकेशन बताई लेकिन जब परिवार मिलने गया तो वह वहां नहीं मिला।

एसपी देहात- पलाश बंसल का कहना है परिवार वालों के कुछ सवाल वाजिब है इन पर जांच शुरु कर दी गई है।