दिल्ली की बवाना नहर में डूबे 3 यूवक 2 को बचाया गया 1 कल से लापता ....... प्रशासन के अथक प्रयास के बावजूद अभी तक कामयाबी कोसो दूर......
नहर में नहाने आया था 3 दोस्त नहाने नहर में उतरे थे तभी तीनो डूबने लगे तो 2 को बचा लिया था लेकिन देखते ही देखते रविन्द्र पानी के तेज बहाव में बह गया कल से ही दिल्ली पुलिस की और फायर के कर्मचारी बोट से रविन्द्र तलाश कर रहे है लेकिन अभी तक रविन्द्र का कोई सुराग नही मिल पाया है
बाहरी दिल्ली की बवाना नहर में डूबे 3 यूवक 2 को बचाया गया 1 कल से लापता हैं प्रशासन के अथक पररियास के बावजूद अभी तक कामयाबी कोसो दूर बचाव दल डूबे युवक रविन्द्र को ढूंढने में जुटे रविन्द्र 4 दोस्तो के साथ कल श्याम को बवांना नहर में नहाने गया था तभी रविन्द्र नहर के तेज बहाव में बह गया बचाव दल रविन्द्र की तलाश में जुटे यह दिखिए बाहरी बादली दिल्ली की बवांना नहर जिसमे न जाने अब तक कितने ही लोग डूब चुके है कइयों ने तो इसी खुनी नहर का नाम भी दिया हुआ है कई लोग यहाँ मूर्ति विसर्जन के दौरान लापता हो जाते है तो कई मनचले युवक मस्ती करते करते डूब जाते है या कइयों को रंजिस के तहत डुबो कर मार दिया जाता है और कई हादसों का शिकार हो जाते हैऔर शव कुछ दिन बाद इसी नहर में मिलते है पर कल से लापता 31 वर्षीय युवक रविन्द्र का शव अभी तक नही मिला है जहा एक और परिजनों को अपनों को खोने का गम है वही पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी बता रहे है जो अब तक शव का कोई सुराग लगा पाये परिजनों का आरोप की अभी तक कल से डूबे युवक रविन्द्र का कोई सुराग नही मिला है रविन्द्र बवांना का रहने वाला है और कल अपने 4 दोस्तो के साथ यहां नहर में नहाने आया था 3 दोस्त नहाने नहर में उतरे थे तभी तीनो डूबने लगे तो 2 को बचा लिया था लेकिन देखते ही देखते रविन्द्र पानी के तेज बहाव में बह गया कल से ही दिल्ली पुलिस की और फायर के कर्मचारी बोट से रविन्द्र तलाश कर रहे है लेकिन अभी तक रविन्द्र का कोई सुराग नही मिल पाया है