दिल्ली के वज़ीराबाद थाना इलाके में 3 युवकों ने स्थानीय लोगों के साथ की मारपीट... वारदात सीसीटीवी में कैद .............
पीड़ित परिवार का आरोप हैं कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई । उसके साथ साथ मौके का सीसीटीवी फुटेज भी दिया गया जिसमें साफ साफ दिख रहा है कि 3 युवक घर मे घुसकर एक युवक को बाहर निकलता है फिर उसकी घुशो से जमकर पिटाई करता है । उसके साथ साथ उसकी बहन और उसके पिता जब बीच बचाव करने आते है तो उन्हें भी पिटता है ।
दिल्ली के वज़ीराबाद थाना इलाके में तीन युवकों ने स्थानीय लोगों के साथ की मारपीट...मार पिटाई की वारदात स्कूटी में हल्की टक्कर लगने से हुई । जिसके बाद गाली गलौज शुरू हुआ और बात इतनी बढ़ी की उनमे से एक अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर पीड़ित के घर जाकर उसे न सिर्फ जमकर पीटा बल्कि पत्थर भी फेंके । मारपीट की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद.सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक मारपीट करते हुए साफ दिखे...वीडियो रिकॉर्डिंग होने के बावजूद भी पुलिस ने अभी तक नहीं की कोई कार्रवाई....सीसीटीवी की ये तस्वीरें वज़ीराबाद इलाके की है , कुछ लड़के एक युवक को उसके घर से खींच कर पिटाई कर रहे है । उसके बाद उसके घर पर उन लड़कों ने पत्थर भी फेंकते नज़र आ रहे है । ये वाक्या शनिवार का है । जब पीड़ित अपने स्कूटी से घर की ओर आ रहा था तभी रास्ते मे स्कूटी से एक युवक के पैर में टच कर दिया, उसके बाद वहां उसने स्कूटी सवार को तो पीटा ही, आरोप है कि उसके बाद वो अपने दो साथियों के साथ स्कूटी सवार युवक के घर आकर न सिर्फ स्कूटी चलाने वाले युवक को पीटा वल्कि उसके पिता और बहन की भी पिटाई कर दी , उसके बाद घर पर पत्थर फेंके । सारा वारदात घर के बाहर लगे कैमरे में कैद है अतिबा पीड़ित का बहन( कुछ लड़के आये और मेरे भाई और पिता को पीटना शुरू कर दिया ये वही लोग है जो हमेशा आते जाते लड़कियों को छेड़ते रहते है) पीड़ित परिवार का आरोप हैं कि घटना के तुरंत बाद पुलिस को सूचना दी गई । उसके साथ साथ मौके का सीसीटीवी फुटेज भी दिया गया जिसमें साफ साफ दिख रहा है कि 3 युवक घर मे घुसकर एक युवक को बाहर निकलता है फिर उसकी घुशो से जमकर पिटाई करता है । उसके साथ साथ उसकी बहन और उसके पिता जब बीच बचाव करने आते है तो उन्हें भी पिटता है । लेकिन सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद भी पुलिस मुकदमा दर्ज करने से आना कानी कर रही है ।