कैथल में हत्याओं और फिरौती के मामलों पर लगेगी लगाम, 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार...
कैथल में हत्याओं और फिरौती के मामलों पर लगेगी लगाम पुलिस ने 3 शातिर बदमासों को पकड़ा विदेशी वर्चुअल नंबर का इस्तेमाल करते थे फिरौती के लिए जो हत्याओं में शामिल थे और फिरौती के लिए दो लोगों का और मर्डर करने वाले थे
कैथल (विपिन शर्मा) || कैथल में आज सीआई ए -1 पुलिस ने जिले के दो अलग-अलग हत्याओं और फिरौती के मामलों की गुत्थी को सुलझा ते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है | मामले का खुलासा करते हुए कैथल के पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने बताया की तीनों आरोपी दो हत्या पहले कर चुके हैं |
दो और लोगों की हत्या करने के इरादे से घूम रहे थे कि गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को काबू कर लिया गया जिनकी पहचान कलायत निवासी प्रवीण उर्फ बिन्नी पंडित शुभम उर्फ सूखा बाल्मीकि और विजेंद्र उर्फ बिट्टू के तौर पर हुई है प्राथमिक पूछताछ के उपरांत आरोपियों ने कबूल किया कि पुरानी रंजिश के कारण कलायत में एक व्यक्ति की हत्या और वीर बांगड़ा में लाइनमैन की हत्या की थी और बाकी 2 लोगों की ओर हत्या करना चाहते थे वही कलायत में दो अलग-अलग फिरौती के मामलों में इन्होंने विदेशी वर्चुअल नंबर का प्रयोग करते हुए फिरौती की मांग की थी जिस को ट्रेस करना मुश्किल था सूचना के आधार पर अवैध पिस्तौल के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया तब पूछताछ के दौरान फिरौती के मामले का खुलासा हुआ इसलिए अब कहा जा सकता है कि कैथल मैं फिलहाल हत्या और फिरौती के मामले जो सामने आ रहे थे उन पर लगाम लगेगी