अम्बाला केंट के अति सुरक्षा जोन स्टाफ रोड पर 3 अज्ञात हमलावरों ने किया तेजधार हथियार से हमला
!सुचना मिलते ही अंबाला के एसपी अभिषेक जोरवाल दल बल सहित सिविल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मौके का मुआइना भी किया ! एसपी ने सुरक्षा देरी से देने के मामले को नकारते हुए कहा है कि तबियत ख़राब होने के कारण सुरक्षाकर्मी कल शाम छुट्टी पर गया था जब प्रत्याशी ने सुबह सुचना दी तो नया सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवा दिया गया है जो इनके दफ्तर में है !गनमेन के स्टाफ रोड पर गए थे और अज्ञात हमलावरों ने हमला किया है जहाँ इन्हे अस्पताल से इलाज के बाद रिलीव किया गया है ! उनका कहना है पुलिस इसीलिए गश्त के साथ फ्लेग मार्च भी कर रही है फिलहाल इस मामले में संज्ञान लिया जायेगा !
अंबाला केंट विधानसभा क्षेत्र के बीएसपी प्रत्याशी राजेश चैनलिया पर हमला ! केंट के अति सुरक्षा जोन स्टाफ रोड पर 3 अज्ञात हमलावरों ने किया तेजधार हथियार हमला ! 3 अज्ञात हमलावर दो मोटर साईकल पर हेलमेट पहन कर आये थे ! पार्टी के पोस्टर लगा कर वापिस लौटते बीएसपी प्रत्याशी की कार रुकवा कर किया हमला ! बीएसपी प्रत्याशी पर हमला कर फरार हुए हमलावर ! घायल राजेश को समर्थकों ने करवाया नागरिक अस्पताल दाखिल ! बसपा समर्थकों ने लगाये पुलिस और सरकार के खिलाफ नारे ! अंबाला के एसपी दल बल सहित पहुंचे नागरिक अस्पताल !अंबाला छावनी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी राजेश कुमार चेनलिया पर तीन अज्ञात हमलावरों द्वारा तेज धार हथियार से उस समय हमला कर दिया जब वे अति सुरक्षित समझे जाने वाले स्टाफ रोड पर अपने चुनावी अभियान से कार द्वारा वापिस लौट रहे थे ! उस समय उनके साथ उनकी कार का ड्राइवर ही था जबकि उनका सुरक्षा कर्मी उनके साथ मौजूद नहीं बताया गया है ! बसपा प्रत्याशी राजेश कुमार चेनलिया का कहना है कि पहले तो प्रशासन ने उन्हें सुरक्षाकर्मी ही देरी से उपलब्ध करवाया फिर वे पिछले दो दिनों से छुट्टी पर था ! उनका कहना है इसी बात का फायदा उठाकर अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया है ! राजेश के मुताबिक जब वे स्टाफ से वापिस लौट रहे थे तब हेलमेट पहने दो मोटर साईकल सवारों ने उन्हें रोका तो वे समझे कि कोई मिलने वाला है मगर जैसे ही नीचे उतरे तो उन पर तेज धार हथियार से हमला किया गया और उनके ड्राइवर के बचाव करने पर उसे भी मारा गया ! उन्होंने जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है ! वहीँ उन्हें नागरिक अस्पताल में इलाज के दाखिल किया गया है ! जहाँ उनके समर्थकों ने पुलिस व प्रशासन के खिलाफ सुरक्षाकर्मी उपलब्ध न करवाए जाने पर नारेबाजी भी की ! प्रत्याशी के ड्राइवर का कहना है कि वे हमलावरों को हेलमेट पहना होने के कारण पहचान नहीं पाए ! मौके पर प्रत्याशी राजेश की बेटी ने पुलिस पर जानबूझ कर सुरक्षा उपलब्ध करवाने में देरी का आरोप भी लगाया है !सुचना मिलते ही अंबाला के एसपी अभिषेक जोरवाल दल बल सहित सिविल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने मौके का मुआइना भी किया ! एसपी ने सुरक्षा देरी से देने के मामले को नकारते हुए कहा है कि तबियत ख़राब होने के कारण सुरक्षाकर्मी कल शाम छुट्टी पर गया था जब प्रत्याशी ने सुबह सुचना दी तो नया सुरक्षाकर्मी उपलब्ध करवा दिया गया है जो इनके दफ्तर में है !