भिवानी, 06 फरवरी : बीते दिनों भिवानी के जुई नहर के पास अपने चार दोस्तों के साथ घूमने गया 16 वर्षीय अतुल अचानक ही नहर में गिर गया। पानी का बहाव तेज होने की वजह से वह नहर में डूब गया। दोस्तों के चिल्लाने पर आस-पास के लोग वहां जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस की गोताखोरों ने कड़ी मशक्कत की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने भी अपना सर्च अभियान शुरू किया। करीब 3 दिन बीत जाने के बाद भी किशोर का सुराग नहीं लगा, इससे नाराज परिजनों ने मंगलवार को भिवानी के तोशाम बाईपास पर जाम लगा दिया। इस दौरान परिजनों ने कहा कि जाम जब तक नहीं खोला जाएगा,जब तक प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं करेगा और लडक़े का शव नहीं मिल जाता।
जानकारी के अनुसार भिवानी के शास्त्री नगर निवासी 16 वर्षीय अतुल कक्षा 12वीं का विद्यार्थी है। उसके पिता सतबीर सीआरपीएफ में है, जोकि फिलहाल ड्यूटी पर ही है। उसकी बहन पूजा दिल्ली में सीए की पढ़ाई कर रही है, जबकि मां पूनम गृहिणी है। अतुल रविवार शाम को अपने चार दोस्तों के साथ जुई नहर की तरफ घूमने के लिए गया था। अचानक ही उसका पांव फिसल गया और वह नहर में गिर गया। नहर में करीब दस फुट गहराई तक तेज बहाव से पानी बह रहा है। एनडीआरएफ की टीम नहर में काफी दूर तक डूबे किशोर की तलाश कर रही है। करीब 10 किलोमीटर तक किशोर को सर्च किया जा चुका है, लेकिन अभी कुछ नहीं पता चला है। जिसके विरोध स्वरूप परिजनों ने जाम लगा दिया।
जाम लगाए बैठे युवक के परिजन सत्यवीर, छोटेलाल, विनोद कुमार व अधिवक्ता हरिसिंह ने बताया कि अतुल का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से लडक़े को ढूंढने का आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन ने कोई उचित कार्रवाई नहीं की और लडक़े को ढूंढने के सही ढंग से प्रयास नहीं किया। उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन इस मामले में जल्द कार्रवाई नहीं करेगा तब तक उनका जाम जारी रहेगा। वही सिंचाई विभाग में एसडीओ दलबीर शर्मा ने बताया कि फिलहाल नहर में पानी कम करवा दिया गया है। उन्होंने प्रयास है कि जल्द से जल्द से जल्द इस नहर का पानी दूसरी नहर में डायवर्ट करके बच्चे की तलाश की जा सकें। वही इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीते 3 फरवरी को पांच बच्चें घूमने आए थे तथा एक बच्चो सेल्फी लेने पानी के पास आया तथा उसका पैर फिसलने से वह नहर में गिर गया। उन्होंने बताया कि बच्चे की तलाश की जा रही है।