छात्राओं ने प्रतियोगिता में आए अथितिओं का जीता दिल
अतिथियो की अध्यक्षता में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया, डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने क्रीडा भवन का उद्घाटन किया, बैडमिंटन कोर्ट तथा टेबल टेनिस का कोर्ट भी छात्राओं के लिए उपलब्ध है
||Haryana|| Rajnipal|| हरियाणा के सरस्वती महिला महाविद्यालय, पलवल में 26वीं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिन्दू दारासिंह, प्रसिद्ध फिल्म कलाकार व सूरजपाल अम्मू और अन्य अतिथियो की अध्यक्षता में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया है।
इस अवसर पर डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने क्रीडा भवन का उद्घाटन किया। जिसमें बैडमिंटन कोर्ट तथा टेबल टेनिस का कोर्ट भी छात्राओं के लिए उपलब्ध है। वहीं महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका वागीश्वरी का विमोचन किया गया। मुख्य अतिथियों बिन्दू दारासिंह व सूरजपाल अम्मू ने छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए छात्राओं का खेलकूद प्रतियोगिता में आगे बढने की प्ररेणा दी। प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस, 200 मीटर रेस, 400 मीटर रेस, थ्री लेग रेस, गाेला फेंक, लम्बी कूद, डबल डेकर, रस्सा कस्सी, भाला फेंक, चक्का फेंक, मटकी दौड, बोरी रेस, नींबू रेस, 400 मीटर रिले रेस, धीमी साईकिल रेस, चेंटिंग रेस आदि खेल आयोजित किए गए।
समाराेह काे मनोरंजक बनाते हुए महाविद्यालय की छात्राओं ने फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस सम्पूर्ण खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन डॉ आशा दहिया, विभागाध्यक्ष व मंच संचालन का कार्य डॉ0 सोनिया भारद्वाज ने सफलतापूर्वक किया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में विजेता छात्राओं काे पुरस्कार वितरण किए गए। प्रतियोगिता में उत्तम खिलाडी का पुरस्कार पायल बीए तृतीय वर्ष काे दिया गया।