वृंदावन इस्कॉन मंदिर में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव...
जनपद मथुरा के वृंदावन इस्कॉन मंदिर में 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, कोरोना संक्रमण को लेकर इस्कॉन मंदिर वृन्दावन सील, 3 पुजारी, 4 ब्रह्मचारी, 2 संकीर्तन सदस्य, 5 गृहस्थ सहित अन्य लोग आए संक्रमित पाए गए हैं ।
मथुरा (मदन सारस्वत) || मथुरा वृन्दावन कृष्ण की नगरी में उस समय हड़कम्प मच गया जब वृन्दावन के इस्कॉन टेम्पल में एक साथ 22 लोगो की कोरोना रिपॉर्ट पॉजिटीव आने पर प्रसाशन द्वारा इस्कॉन टेमप्ल पूरी तरह सील कर दिया गया ।ब्रज नगरी में कोरोना के चलते पहले ही मंदिर बंद चले आ रहे है बही मंदिर प्रबन्ध की कही न कही कमी को देखते हुए कृष्ण जन्माष्टमी से एक दिन पहले ही इतना बड़ा धमका मंदिर प्रबंधन पर सबलिया निशान साबित कर रहा है जिस के चलते एक साथ 22 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आना बहुत बड़ी बात सावित करता है बही इसमें कुछ विदेशी भक्त भी पॉजिटीव पाये गये है ।
मथुरा वृन्दावन भगवान कृष्ण की नगरी कोरोना वायरस का कहर भड़ता ही जा रहा है बही इसको मंदिर में गत दिनों पूर्ब दो 22 इस्कॉन भक्तो के कोरोना पॉजिटीव पाये जाने पर उन्हें जगननाथ मंदिर ब गेस्टहाउस आदि में अलग अलग जगह कर आइसोलेट कर उपचार कराया जा रहा है मंदिर में ठाकुर जी की सेवा के लिये तय सेवायत पुजारी के अलाबा मंदिर में किसी को भी प्रबेश की अनुमति नही है ।