कंझावला ; हत्या या हादसा ? 200 CCTV फुटेज से खुलेगी सारी पोल ||
युवती की हत्या की गई है या साजिश के तहत हत्या हुई है । पुलिस जॉच में जुटी हुई है । हालाकि, पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद सड़क हादसे का मामला दर्ज किया गया है ।
|| kanjhawala || Neha Rajput || युवती की हत्या की गई है या साजिश के तहत हत्या हुई है । पुलिस जॉच में जुटी हुई है । हालाकि, पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद सड़क हादसे का मामला दर्ज किया गया है । लेकिन सोचने वाली बात है कि युवती आरोपियों की कार में फसकर 10 किलोमीटर केसे युवती को घिसटते चले गए और इससे ये इनकार नहीं किया जा सकता । पुलिस ने कंझावला के जिस कार्यक्रम से युवती आ रही थी , उधर से लेकर सुल्तानपुरी के 50 सीसीटीवी कैमरा के सहित करीब 200 जगह की फुटेज अपने कब्जे में ली ।
युवती की मां का कहना है की उनकी बेटी से गलत काम हुआ है उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई । और आरोप लगाए है । पुलिस आरोपियों और युवती की कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया अकाउंट ढूंढ निकल रहे है । ताकि पता लगा सके की आरोपी में कोई भी युवती से संपर्क में था या नहीं ।
आरोपियों का कहना है की घटना के समय युवती उनके सामने से आ रही थी । गली सकरी होने से कार टकराने से युवती उन्हें वह नही दिखी। उसके बाद वो कार लेकर आगे बढ़ गई । लेकिन कुतुबगढ़ के पास कुछ आवाज आई तो उन्होंने कार रोकी । युवती कार के बगल सीट को तरफ नीचे फसी हुई थी । उन्होंने उसे निकला और चले गए।