वाहन चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार
एसीपी क्राइम की माने तो आरोपी शाहिद 2001 से लगातार वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय है। शाहिद के खिलाफ चोरी के लगभग 80 अभियोग दिल्ली, उत्तर प्रदेश, फरीदाबाद व गुरुग्राम में दर्ज है। चोरी किए वाहनों को ये उझानी, बदायूं, हाथरस व अन्य अलग-अलग जगह पर बेच देता था।
गुरुग्राम || गुरुग्राम पुलिस की क्राइम यूनिट सेक्टर-10 ने एक ऐसे अन्तर्राजीय गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है जो पलक झपकते ही लग्जरी कारों को चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से चोरी की गई 5 गाड़िया बरामद की है। एसीपी क्राइम की माने तो धनकोट के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी कि सेक्टर -102 की सनसिटी सोसायटी से किसी ने उसकी वेगनआर चोरी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियो की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया। आरोपियो की पहचान शाहिद व मुजाहिद के रूप में हुई। एसीपी क्राइम की माने तो आरोपी शाहिद 2001 से लगातार वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय है। शाहिद के खिलाफ चोरी के लगभग 80 अभियोग दिल्ली, उत्तर प्रदेश, फरीदाबाद व गुरुग्राम में दर्ज है। चोरी किए वाहनों को ये उझानी, बदायूं, हाथरस व अन्य अलग-अलग जगह पर बेच देता था। शाहिद पहले भी चोरी के मामलों में कई बार जेल जा चुका है और जुलाई में ही जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद फिर से वाहन चोरी करने की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय हो गया। आरोपी मुजाहिद पर चोरी के 15 अभियोग दिल्ली व यूपी तथा 4 अभियोग गुरुग्राम में अंकित हैं। आरोपी फिरोजाबाद जेल, यूपी में बन्द था और अगस्त में ही जेल से बाहर आया था। जेल से बाहर आने के बाद शाहिद के साथ मिलकर गाड़ी चोरी की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय हो गया। आरोपियों ने गुरुग्राम से 2 ईको, 1 क्रेटा व 1 ब्रेजा चोरी की थी। पुलिस ने चोरी की गई चारो गाड़िया तथा वारदात के लिए इस्तेमाल की जा रही स्विफ्ट डिजायर को बरामद कर लिया है। वहीं पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से एक डोंगल, एक मॉडम, 3 मोबाईल फोन व वाहन चोरी में प्रयोग की जाने वाली 2 मास्टर-की बरामद की है।