वाहन चोरी के जुर्म में नाबालिक सहित 2 गिरफ्तार!

गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है जो पलक झपकते ही बाइक और स्कूटी चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की गई 4 बाइक व 2 स्कूटी आरोपियो की निशानदेही पर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। एसीपी नवीन कौशिक की मानें तो 3 दिसम्बर को थाना सैक्टर-9A, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने एक शिकायत दी कि वह लक्ष्मण विहार किसी काम से गया था |

गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ किया है जो पलक झपकते ही बाइक और स्कूटी चोरी कर फरार हो जाते थे। पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो युवकों को गिरफ्तार कर चोरी की गई 4 बाइक व 2 स्कूटी आरोपियो की निशानदेही पर बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। एसीपी नवीन कौशिक की मानें तो 3 दिसम्बर को थाना सैक्टर-9A, गुरुग्राम में एक व्यक्ति ने एक शिकायत दी कि वह लक्ष्मण विहार किसी काम से गया था | जहा किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बाईक चोरी कर ली। इस शिकायत पर थाना सैक्टर-9A, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने वाहन चोरी करने के मामले में एक नाबालिक सहित 2 आरोपियों को गुरुग्राम के बसई रोड से काबू किया। आरोपी की पहचान राहुल के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस थाना सैक्टर-9A गुरुग्राम के क्षेत्र से 3 बाईक्स चोरी व 2 स्कूटी चोरी करने तथा थाना सैक्टर-5, गुरुग्राम के क्षेत्र से 1 बाईक चोरी करने की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया है। आरोपियो की निशानदेही पर पुलिस ने 4 बाइक व 2 स्कूटी बरामद  की है।पुलिस ने आरोपियो को रिमांड पर लेने की तैयारी शुरू कर दी है। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपियो के अन्य साथियों के बारे में पूछताछ करेगी|