18 मई को अंबाला शहर के पुलिस लाईन मैदान में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं।

18 मई को अंबाला शहर के पुलिस लाईन मैदान में होने जा रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभा की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। पुलिस लाईन मैदान में विशाल पंडाल लगाए जाने का कार्य भी शुरू हो चुका है। बतौर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं। ऐसे में उनके स्वागत और कार्यक्रम में कोई कमी न रह जाए इसके लिए पूरी भारतीय जनता पार्टी ने कमर कस ली है। अंबाला शहर के पुलिस लाईन मैदान में प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए आज खुद हरियाणा के परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल पहुंचे। जहां उन्होंने रैली स्थल का दौरा कर भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों के साथ भी महत्वपूर्ण बैठक की।

परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ने रैली स्थल पर जारी कार्यों की समीक्षा करते हुए विस्तार पूर्वक कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर गहन चर्चा की। जिसमें मंत्री असीम गोयल ने प्रधानमंत्री को सुनने आने वाले लोगों की व्यवस्था को लेकर सबसे पहले चर्चा की और लोगों के कार्यक्रम में आने के साथ साथ  बैठने से लेकर अन्य मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की। व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए भाजपा पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की। इसके अलावा मंत्री असीम गोयल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को सफल बनाने के लिए भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी भी सौंपी। जनसभा स्थल पर बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अंबाला शहर में आ रहे हैं। जिसे लेकर पूरी लोकसभा में न सिर्फ भाजपा कार्यकर्ताओं में बल्कि आमजन में भी भारी उत्साह है। उन्होंने बताया कि इस जनसभा में रिकॉर्ड तोड़ संख्या में लोग पहुंचेंगे और निश्चित तौर पर यह एक रिकॉर्ड तोड़ कार्यक्रम होगा। असीम गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोगों के दिलों पर राज करते हैं वो जन जन के नेता हैं,लोग उन्हें सुनना और उनकी एक झलक देखना चाहते हैं। इसे लेकर उनके पास निरंतर फोन भी आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश ही नहीं दुनिया भर में अपनी अलग पहचान और रुतबा रखने वाले नरेंद्र मोदी का अंबाला की जनता बेसब्री के साथ पलकें बिछाए इंतजार कर रही है। अंबाला में पीएम का स्वागत भव्य होगा। मंत्री असीम गोयल ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर फ़िलहाल बैठकें और कार्यक्रम की तैयारियां साथ साथ चलती रहेंगी। अंबाला में आज तक ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है लेकिन निश्चित रूप से यह कार्यक्रम रिकॉर्ड तोड़ साबित होगा।