18 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा दौरे पर आने वाले है।
18 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा दौरे पर आने वाले है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबाला और सोनीपत में रैलियों को संबोधित कर भाजपा प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट की अपील करेंगे। ऐसे में बतौर पीएम पहली बार अंबाला आ रहे नरेंद्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिए अंबाला जिला भाजपा जोरों शोरों से लगी हुई है। भाजपा नेता लोगों से संपर्क कर उन्हें रैली में आने का न्यौता देने में जुटे है। अंबाला शहर में होने वाली रैली को सफल बनाने के लिए राज्यमंत्री असीम गोयल ने भी अब पूरा जोर लगा दिया है और खुद फिल्ड में उतर गए हैं।
सीम गोयल आज शहर वासियों को पीएम की रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने का न्यौता देने के लिए खुद शहर के बाजारों में पहुंचे। जहां हरियाणा के राज्यमंत्री असीम गोयल अपने समर्थकों के साथ बाजार में पर डोर टू डोर व शॉप टू शॉप जनसंपर्क करते दिखाई दिए। राज्यमंत्री असीम गोयल ने दुकानदारों को अंबाला शहर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में पहुंचने का न्यौता दिया। इसके साथ साथ उन्होंने 25 मई को भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के पक्ष में मतदान कर बंतो कटारिया को बड़ी जीत दिलवाने की भी अपील शहर वासियों से की। अंबाला शहर के दुकानदारों ने फूल मालाएं पहनाकर और फूलों की वर्षा कर अपने नेता का जगह जगह स्वागत किया। राज्यमंत्री असीम गोयल ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेंद्र मोदी 18 मई को अंबाला शहर के पुलिस लाईन मैदान में पहुंच रहे है। इस मौके पर रिकॉर्ड तोड़ रैली का आयोजन होगा। जिससे हरियाणा में जो मोदी लहर चल रही है वह और ज्यादा प्रचंड हो जाएगी, उन्होंने कहा कि जनता का उत्साह देखकर लग रहा है कि रैली स्थल पर कुर्सियां कम पड़ने वाली है। अंबाला से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया लाखों के मार्जिन से जीत दर्ज करने जा रही है।