पीएम किसान सम्मान निधि की 14वीं किस्त जारी

ये पैसा सरकार 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों में जारी करती हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब किसानों के लिए शुरू की गई थी। इस राशि से किसान अपने खेतों में फसलों की बुवाई करने के लिए खाद, बीज, कीटनाशक सहित कृषि उपकरण खरीदते हैं।

पलवल || देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में 14वीं किस्त जारी कर दी गई। यह राशि किसानों के खाते में सीधे पहुंचेगा। पलवल विधायक दीपक मंगला ने असावटा मोड स्थित कृषि विभाग के कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव कार्यक्रम देखा। इस अवसर पर कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल के उपनिदेशक डॉ. अनिल सहरावत, एसडीओ मंजीत सिंह, तकनीकी सहायक अतुल शर्मा, सुरेंद्र सिंगला सहित सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे।
पलवल विधायक दीपक मंगला ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार हर साल किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती हैं। ये पैसा सरकार 2000-2000 रुपये की 3 किस्तों में जारी करती हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब किसानों के लिए शुरू की गई थी। इस राशि से किसान अपने खेतों में फसलों की बुवाई करने के लिए खाद, बीज, कीटनाशक सहित कृषि उपकरण खरीदते हैं। किसानों की मदद करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया था जिसका लाभ पलवल जिले के किसानों को मिल रहा हैं।

कृषि उपनिदेशक डॉ. अनिल कुमार सहरावत ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की अनूठी योजना हैं। पलवल जिले के करीब 82 हजार लाभार्थी योजना से जुड़े हुए हैं। जिनमें से लगभग 65 हजार किसानों ने ई केवाईसी करवाई हुई हैं। जबकि 25 प्रतिशत किसानों ने अभी ई केवाईसी नहीं करवाई हैं। जिन किसानों ने ई केवाईसी नहीं करवाई हैं वह ई केवाईसी अवश्य करवाऐं और योजना का लाभ लें।