स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आयोजित मैराथन में 1300 विद्यार्थियों ने लिया भाग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विजय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वदेशी की महत्ता और आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि भारत को फिर से सोने की चिडिय़ा वाली अपनी पुरानी पहचान को हासिल करना है तो इसका एकमात्र उपाय स्वदेशी जागरण ही है। इसी के माध्यम से हम आत्मनिर्भर भारत एवं स्वावलंबन की अपनी प्राथमिकता को हासिल कर सकते हैं और देश के युवा ही इस कार्य को सार्थक रूप से क्रियान्वित करने में सबसे अहम भूमिका निभा सकते है।
भिवानी || स्वदेशी जागरण मंच की भिवानी इकाई के बैनर तले स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा स्थानीय हुडा पार्क से रन फॉर स्वदेशी का आयोजन किया गया। दौड़ में विभिन्न स्कूल तथा कॉलेज के 1300 विद्यार्थियों ने भाग लिया। यह दौड़ प्रात: 8 बजे हुडा पार्क से शुरू होकर घंटाघर, हांसी गेट, पुराना बस अड्डा से होते हुए वापस हुडा पार्क पर समापन हुई। कार्यक्रम में मित्तल ज्वैलर्स से विकास मित्तल इस कार्यक्रम के मुख्य स्पॉन्सर भी थे, उन्होंने मुख्य अतिथि तथा स्टील मैन विजेंद्र सिंह ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय स्यंवसेवक संघ के विभाग संचालक सतनारायण मित्तल द्वारा की गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक और कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विजय ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए स्वदेशी की महत्ता और आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि भारत को फिर से सोने की चिडिय़ा वाली अपनी पुरानी पहचान को हासिल करना है तो इसका एकमात्र उपाय स्वदेशी जागरण ही है। इसी के माध्यम से हम आत्मनिर्भर भारत एवं स्वावलंबन की अपनी प्राथमिकता को हासिल कर सकते हैं और देश के युवा ही इस कार्य को सार्थक रूप से क्रियान्वित करने में सबसे अहम भूमिका निभा सकते है। स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक अमित बंसल ने बताया कि इस मैराथन के सफल आयोजन में विभिन्न संस्थाओं का विशेष रूप से सहयोग रहा। भिवानी रेडीमेड एसोसिएशन द्वारा घंटाघर चौक पर पुष्प वर्षा कर तथा बुक सेलर्स एवं स्टेशनर्स एसोसिएशन द्वारा हांसी गेट चौक पर दौड़ का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर परश्रीकृष्णा वाच कंपनी लिट्रा वैली स्कूल, सागर डिटर्जेंट, अमरनाथ ज्वैलर्स, परमानंद सैनी, अग्रवाल सभा, जेसीआई भिवानी डायमंड, जेसीआई भिवानी स्टार, दिल्ली ऑप्टिकल्स, रौनक गारमेंट, धीरज ज्वैलर्स, न्यू दिल्ली स्टेशनरी हाउस का विशेष सहयोग रहा। नगर संयोजक राजीव मित्तल ने स्वदेशी जागरण मंच के समस्त कार्यकर्ताओं, भिवानी स्काउट, स्वास्थ्य विभाग पुलिस प्रशासन नगर परिषद आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया।