13 फरवरी से देशभर में किसान आंदोलन पार्ट 2 चल रहा है

13 फरवरी से देशभर में किसान आंदोलन पार्ट 2 चल रहा है, जिससे निपटने के लिए हरियाणा पुलिस ने अपनी तैयारी पुख्ता की हुई है जगह-जगह सुरक्षा बलों की टुकड़ियां तैनात की गई है I मामला अंबाला के शंभू बॉर्डर का है जहां तैनात एक जीआरपी के एस आई की ड्यूटी के दौरान तबीयत बिगड़ी और इलाज के दौरान SI हीरालाल की मौत हो गई I

अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाने की मांग कर रहे किसान अंबाला के पास लगते शंभू बॉर्डर पर डटे हुए है, पुलिस और किसानों के बीच 13 और 14 फरवरी को आपसी टकराव हुआ इस दौरान पुलिस की तरफ से आंसू गैस के गोले दागे गए I इसी दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर हीरालाल की तबीयत बिगड़ गई जिसे अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान हीरालाल की मौत हो गई  इस बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी एसएचओ धर्मवीर ने बताया कि हरियाणा और पंजाब के पास लगते शंभू टोल प्लाजा पर तैनात जीआरपी के एसआई हीरालाल की 13 तारीख को अचानक तबियत बिगड़ी और उसे अंबाला कैंट के अस्पताल में भर्ती करवाया गया! हीरालाल पानीपत के चुलकाना गांव का रहने वाला था और समालखा चौकी पर तैनात था I जिसके बाद आज सुबह उनकी मौत हो गई और आज  पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया!