किसान संगठनों द्वारा अपनी मांगो को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली कूच का एलान किया हुआ है जिसको लेकर सरकार ने उन्हें रोकने के लिए पूरी तैयारियां की हुई है ! हरियाणा मे शांति बनी रही इसके लिए सरकार हर सम्भव कोशिश कर रही है इसी को लेकर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने किसानों के 13 फरवरी को दिल्ली कूच करने की कॉल को लेकर बड़ा ब्यान देते हुए कहा कि अगर वे लॉ एन्ड ऑर्डर अपने हाथ मे लेंगे तो इसकी इजाजत बिलकुल भी नहीं दी जाएगी, हरियाणा को हर हाल मे हमने परफेक्ट करना है ! इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा है कि एम एस पी की गारंटी किसानों का हक़ इस पर विज ने कहा कि सरकार किसानों के हक़ मे काम करना चाहती है, दो लाख रुपये की प्रधानमंत्री सहायता राशि तीन किश्ते किसानों को दी जा चुकी है और अब भी जो समस्याये है तो केंद्र के मंत्री पंजाब मे आकर उनसे बात कर रहे है ! विज ने कहा कि सरकार तो चाहती है उनसे बात करना बात से हल करना चाहती है !
राहुल गांधी द्वारा दिये ब्यान की देश मे भरष्टाचारियों का अमृतकाल, प्रधानमंत्री विकास की हर परियोजना पर "प्लानिंग" नहीं " मॉडलिंग" कर रहे है इस पर विज ने कहा कि लगता है राहुल गांधी फरेस्टेशन के कारण कन्फ्यूज हो गए है इसलिए उनको समझ नहीं आ रहा कि उनको क्या करना है नरेंद्र मोदी ने इतना काम किया है पिछले 10 सालो मे और आने वाले समय मे भी इतना काम करेंगे कि आने पीढ़ियां इनको भगवान की तरह पूजेगी ! विज ने कहा कि 70 सालो मे वो काम कांग्रेस कि सरकारों ने कर देने चाहिए थे !
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर निशाना सांधते हुए कहा है कि लगता है केंद्र ने विपक्षी सरकारों के खिलाफ युद्ध छेड़ रखा है है, उनके साथ आतंकवादी जैसा व्यवहार हो रहा है इस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि कहाँ आतंकवादियों जैसा सलूक किया अभी वे एक बार भी अंदर गए तो है नहीं बाईट--01 अनिल विज--गृह मंत्री हरियाणा, अंदर जायेंगे तब इनको पता लगेगा कि इनके साथ कैसा सलूक होता है ! विज ने कहा कि ये जेल से बचने के लिए इस तरह के प्रपंच रच रहे है जिससे उन्हें जेल न जाना पड़े ऐसी स्थिति बन जाए और वे जेल से बच जाये ! विज ने कहा कि इतनी बार इनको सम्मन दिया ये जाते है नहीं ! विज ने केजरीवाल पर फिर तंज कसते हुए कहा कि जब ये कुछ नहीं थे तब ट्वीट करते थे इतने सम्मन पर भी CBI के समक्ष पेश नहीं हो रहे ! विजने कहा कि उनका वही टवीट मे इनके ऊपर लागू करना चाहता हूँ