-दूषित पेयजल आपूर्ति बनी जी का जंजाल

[sanjay khanna , gurugram] विश्व के मानचित्र पर साइबर सिटी के रूप में अपनी पहचान बना चुके गुरुग्राम के जैकमपुरा में दूषित पेय जल आपूर्ति लोगो के जी का जंजाल बनती जा रही है। इतना ही नही यहा के निवासियों को बीमारियों का डर भी सताने लगा है। दूषित पेय जल आपूर्ति को लेकर जैकमपुरा के निवासी पार्षद से लेकर नगर निगम के तमाम अधिकारियों का दरवाजा खटखटा चुके है,लेकिन उनकी समस्या का समाधान नही हुआ है। वही अब हालात बाद से बदतर होते जा रहे है, जैकमपुरा के लोगो को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

विश्व के मानचित्र पर साइबर सिटी के रूप में अपनी पहचान बना चुके गुरुग्राम के जैकमपुरा में दूषित पेय जल आपूर्ति लोगो के जी का जंजाल बनती जा रही है। इतना ही नही यहा के निवासियों को बीमारियों का डर भी सताने लगा है। दूषित पेय जल आपूर्ति को लेकर जैकमपुरा के निवासी पार्षद से लेकर नगर निगम के तमाम अधिकारियों का दरवाजा खटखटा चुके है,लेकिन उनकी समस्या का समाधान नही हुआ है। वही अब हालात बाद से बदतर होते जा रहे है, जैकमपुरा के लोगो को पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 
गुरुग्राम का जरकम्पुर इलाका। यहां के लोगो की माने तो यहां पर नगर निगम द्वारा पेय जल की आपूर्ति की जाती है। निगम दुवरा जो पानी सप्लाई किया जा रहा है उसमे सीवर का पानी मिक्स हो कर आ रहा है । जिसके चलते न पानी पिने योग्य रह गया है और न ही नहाने योग्य । जैकमपुरा के निवासियों की माने तो उन्होंने इसकी शिकायत यहां के पार्षद, मेयर, जेईई और ऐसे ही अनेक सरकारी अधिकारियो और नेताओं को दी है ,परंतु उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है 
वही जैकमपुरा के लोग नेताओ और अधिकारियो के आश्वासन के चलते पीने का पानी मोल खरीदने को मजबूर है और उसी से अपना गुजारा कर रहे है । जैकमपुरा निवासियों को दूषित पेय जल आपूर्ति से कब तक निजात मिल पति है यह तो समय ही बताएगा । फ़िलहाल तो जैकमपुरा निवासी दूषित पेय जल आपूर्ति के चलते खासे परेशान है और अधिकारी मस्त है ।