-20 साल से रुके गुड़गांव के विकास को लेकर जनता करेगी वोट
लोकसभा-2024 चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गुरुग्राम में अपना चुनावी कार्यालय खोल दिया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ करते हुए कहा कि सबसे जायद रेवेन्यू देने वाला गुरुग्राम विकास के मामले में पिछड़ गया है। पिछले दस सालों में कोई विकास कार्य नही हुआ, जिसको भाजपा बता सके। वही गुड़गांव लोक सभा से काँग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने कहा कि पिछले 20 सालों से राव इंद्रजीत गुड़गांव के सांसद है। बावजूद इसके लोग पूछ रहे है कि कहा है विकास। गड़गाव का विकास न होना इस बार सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है।
लोकसभा-2024 चुनावों को लेकर कांग्रेस पार्टी ने गुरुग्राम में अपना चुनावी कार्यालय खोल दिया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यालय का विधिवत शुभारम्भ करते हुए कहा कि सबसे जायद रेवेन्यू देने वाला गुरुग्राम विकास के मामले में पिछड़ गया है। पिछले दस सालों में कोई विकास कार्य नही हुआ, जिसको भाजपा बता सके। वही गुड़गांव लोक सभा से काँग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर ने कहा कि पिछले 20 सालों से राव इंद्रजीत गुड़गांव के सांसद है। बावजूद इसके लोग पूछ रहे है कि कहा है विकास। गड़गाव का विकास न होना इस बार सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा है। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उनके साथ जिस भी गांव या फिर शहरी इलके में पहुच रहे है लोग एक ही बात कर रहे है कि राव इंद्रजीत ने सांसद रहते हुए कोई भी विकास नही करवाया। यहाँ तक सांसद निधिकोष का भी ठीक से प्रयोग नही किया, जिसका नतीजा हल्की सी बरसात में गुरुग्राम जल मगन हो जाता है। लोग बदलाव चाहते है। वही कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र कुमार की मॉने तो लोग विकल्प की तलाश में है और उन्हें कांग्रेस के रूप में विकल्प मिलता नजर आ रहा है। गुड़गांव लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार राज बब्बर की माने तो वह 36 बिरादरी को साथ लेकर चल रहे है। अब हाथ ही बदलेगा हालात। गुड़गांव के लोग हाथ के साथ है। 4 जून को गुड़गांव के लोग बता देंगे कि उन्होंने कांग्रेस पर जो विश्वाश जताया है उस पर कांग्रेस पार्टी खरी उतरेगी।