हिसार से लोकसभा से कुलदीप बिश्नोई के चुनाव लडने को लेकर बोले विधायक भव्य बिश्नोई बोले

हिसार लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भव्य बिश्नोई से कुलदीप बिश्नोई के हिसार लोक सभा से बीजेपी पार्टी से चुनाव लड़ने को लेकर पूछा गयो तो भव्य बोले विधायक भव्य बिश्नोई कि हिसार हमारी कर्म भूमि है मेरे पिता कुलदीप बिश्नोई ने मीडिया के माध्यम से हिसार से चुनाव लडने की इच्छी जताई है अगर हाई कमान मेरे पिता को जिममेवारी सौपेगी उस जिममेवारी को बेखूबी से निभाने का काम करेगे बाकी फैसला बीजेपी हाई कमान के हाथ में हैं

हिसार-हिसार लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भव्य बिश्नोई से कुलदीप बिश्नोई के हिसार लोक सभा से बीजेपी पार्टी से चुनाव लड़ने को लेकर पूछा गयो तो भव्य बोले
विधायक भव्य बिश्नोई कि हिसार हमारी कर्म भूमि है मेरे पिता कुलदीप बिश्नोई ने मीडिया के माध्यम से हिसार से चुनाव लडने की इच्छी जताई है अगर हाई कमान मेरे पिता को जिममेवारी सौपेगी उस जिममेवारी को बेखूबी से निभाने का काम करेगे
बाकी फैसला बीजेपी हाई कमान के हाथ में हैं
उन्होंने दावा करते हुए जल्द से जल्द आदमपुर के लोगों को मालिकाना हक मिल जाएगा
भव्य बिश्नोई से काग्रेस का घर घर हर यात्रा व जनसदेश यात्रा सवाल पूछा गया है
तो भव्य ने  कहा कि मुगेरी लाल के हसीन सपने अब काग्रेस हरियाणा में लोकसभा में सपने देखना छोड़ दे
भव्य ने कहा कि काग्रेस तो दो धडो में बटी हुई है इडिया बनाने की कोशिश की उसमे बिखराव आ गया है वह बिखर गया
उन्होने कहा कि लोकसभा में सभी प्रत्याशी जमानत नही बचा पाएगे
 हिसार के आदमपुर में भव्य बिश्नोई ने आदमपुर की विकास शील योजनाओ को शिलन्यास किया
बीजेपी के युवा विधायक भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर में लगातार विकास कार्य किए जा रहे है
उन्होने कहा कि हरियाणा के सीएम का विकास करवाने को लेकर आभार व्यकत करते
आदमपुर के पांच गांव के मालिकाना हक का मामला अटका हुआ है  इस सवाल भव्य ने कहा कि यह विधान सभा में उठाई थी मुखय मंत्री के समक्ष रखी
उन्होने कहा कि बजट सत्र से पहले पहले पांच गांव के लोगों का मालिकाना हक के मामले को सुलझा दिया जाएगा

आदमपुर में साढे सात  सौ करोड रुपये के काम किए सीएम मनोहर के मार्ग दर्शन में काम किए
छबीस साल से विकास के मामले में हमारा पिछडा रहा पर आज करोडो की पर आदमपुर में काम चल रहा है जो काम अधुरे उनको काम को जल्द किया जाएगा