-पुरे प्रदेश मे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा रिजल्ट घोषित होने पर पुरे प्रदेश के स्कूलों मे बच्चों की मैरिट आने पर खुशियाँ मनाई जा रही है
पुरे प्रदेश मे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा रिजल्ट घोषित होने पर पुरे प्रदेश के स्कूलों मे बच्चों की मैरिट आने पर खुशियाँ मनाई जा रही है इसी अवसर पर आज अम्बाला मे राजकीय उच्च विद्यालय चुडियाला मे भी यही माहौल देखने क़ो मिला | प्रधानाचार्य लाजपतराय ने मिडिया से बात करते हुए बताया की चूड़ियाला स्कूल मे स्कूल स्टॉफ की मेहनत से आज बच्चों ने जो मुकाम हासिल कीया है वो काबिले तारीफ है हमारे विद्यार्थियों की मेहनत की वजह से आज हमारे विद्यालय का नाम पुरे अंबाला मे रोशन हुआ है
पुरे प्रदेश मे हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा रिजल्ट घोषित होने पर पुरे प्रदेश के स्कूलों मे बच्चों की मैरिट आने पर खुशियाँ मनाई जा रही है इसी अवसर पर आज अम्बाला मे राजकीय उच्च विद्यालय चुडियाला मे भी यही माहौल देखने क़ो मिला | प्रधानाचार्य लाजपतराय ने मिडिया से बात करते हुए बताया की चूड़ियाला स्कूल मे स्कूल स्टॉफ की मेहनत से आज बच्चों ने जो मुकाम हासिल कीया है वो काबिले तारीफ है हमारे विद्यार्थियों की मेहनत की वजह से आज हमारे विद्यालय का नाम पुरे अंबाला मे रोशन हुआ है प्रधानाचार्य ने आगे जानकारी देते हुए बताया हमारे स्कूल के बच्चों ने परीक्षा दी थी जिस में से 29 सभी विद्यार्थिकों ने विद्यार्थियों परीक्षा उत्तीर्ण की जिस में 13 विद्यार्थि मैरिट 10 विद्यार्थि ने प्रथम श्रेणी में, पांच विद्यार्थी ने द्वितीय श्रेणी में तथा केवल एक विद्यार्थी ने तृतीय श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के मुख्याध्यापक लाजपतराय ने बताया कि महक पुत्री हरनाम सिंह ने उपर 442 अंक लेकर प्रथम स्थान सर्वजीत और पुत्री हेमंत कुमार व खेता पुत्री गौख ने संयुक्त रूप से 428 अंको के साथ दितीय स्थान हासिल किया तथा सानिया पुश्री सुरजीत सिंह ने 426 अंक प्राप्त कर वृतीय स्थान हासिल किया। इस उपलब्ध पर गाँव के सरंपच धमेन्द्र सिंह SMC प्रधान मती गीता शिक्षा-पिच्छ अमरजीत सिंह व जसमे सिंह ने सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा भविष्य में इसी रिकार्ड को यथावत बनाए रखने के लिए प्रेरित किया. स्कूल प्रधानाचार्य ने इस उपलब्धि का श्रेय पूर्ण स्टॉफ अनिल कुमार, हरजिंदर सिंह, प्रिया मलिक सीता, अनिल व बलकार सिंह क़ो दिया..