हिसार सडक हादसे में पाच की मौत चार लोग घायल
हिसार में रविवार शाम को कार पलटने से भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत जबकि तीन लोग घायल हुएए घायलो अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसा हिसार के सेकटर सताई व अठाईस मोड के सामने आ रहे इसी दौरान तेज रफतार ट्रक से बचने के चककर में हुआ टककर होने से गाडी खाई में गिर गई जिसमें चार सभी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पतालो में लाया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। गाडी की चारो खिडकिया तोड कर निकाला गया।
हिसार में रविवार शाम को कार पलटने से भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत जबकि तीन लोग घायल हुएए घायलो अस्पताल में दाखिल करवाया गया। हादसा हिसार के सेकटर सताई व अठाईस मोड के सामने आ रहे इसी दौरान तेज रफतार ट्रक से बचने के चककर में हुआ टककर होने से गाडी खाई में गिर गई जिसमें चार सभी घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पतालो में लाया जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। गाडी की चारो खिडकिया तोड कर निकाला गया।
मृतक के परिजन मनप्रीत ने बताया कि कार में सवार लोग हांसी से रिश्ता देखने के लिए आए थे जब वापस लौट रहे थे तब यह दुघर्टना हुई। सभी लोग कार में बैठ कर पंजाब की और जा रहे थे। हादसा उश समय हुएअ जब सामाने से आ रहे तेज रफतार ट्राले से बचने के प्रसाय में गाडी अनियत्रित हो गई। मरने वालो में सिरसा इद्रा पुरी निवासी सतपाल, कालावाली निवासी रवि सिंह, भटिडा मोड निवासी बग्गा सिंह, मधु व रणजीत सिंह शामिल।
सिरसा निवास सोनू ने कहा कि यह हादस ट्रक चालक की लापरवाही के कारण हुआ है उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग कि है कि चालक को जल्द गिरफतार किया जाएगा।
घायलो में तरमेश व गीतू व डिंपल शामिल है तथा एक बच्चा भी घायल हुआ है। घायलो
का ईलाज निजी अस्पताल में चल रहा हैा सदर थाना जांच अधिकारी सुभाष चंद्र के के अनुसार सडक दुघर्टना में पाच लोगो की मौत हुई है। ट्रक व कार के बीच सडक दुघर्टना से यह हादसा हुआ है पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। उन्होने कहा कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है। उन्होने कहा कि चालक मौके से फरार गया है इस को लेकर पुलिस की छानबीन जारी है।
parveen kumar, hisar