हरियाणा में इन दिनो चुनावी संगरमिगा काफी तेज हो रही है
चुनावो माहोल के बीच अब अंबाला में भी किसानों के भाजपा जजपा का विरोध शुरू कर दिया है। अंबाला के गांव माजरी में ग्रामीणों ने भाजपा जजपा बहिष्कार के पोस्टर लगा दिए हैं और चुनावी समय में किसी को प्रचार के लिए गांव में नही आने दिया जाएगा। वही जेल में बंद किसानों की रिहाई को लेकर भी बड़ा ऐलान किया है।
हरियाणा में इन दिनो चुनावी संगरमिगा काफी तेज हो रही है, जैसे जैसे उम्मीदवार अपना प्रचार तेज कर रहे है, वैसे ही किसानों का बहिष्कार भी तेज होता जा रहा है। अंबाला के गांव माजरी में किसानों ने भाजपा जजपा के बहिष्कार का बोर्ड लगा गांव में भाजपा जजपा प्रत्याशियों की एंट्री पूरी तरह बैन कर दी है। किसानों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की पिछले कई महीनों से वे लोग अपनी जायज मांगों को लेकर बॉर्डर पर डटे है और दिल्ली जाने की मांग कर रहे थे लेकिन सरकार के तानाशाही रवैया की वजह से उन्हें दिल्ली जाने नही दिया और उन्हे रोकने के लिए आंसू गैस के गोले दागे गए, इस दौरान कई किसानों ने अपनी जान गवा दी।वही जेल में बंद किसानों की रिहाई को लेकर कल शंभू के नजदीक रेलवे ट्रैक जाम किया जायेगा।