हरियाणा के निजी अस्पतालों ने आज से चिरायु-आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज बंद करने का फैंसला किया है

हरियाणा के निजी अस्पतालों ने आज से चिरायु-आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज बंद करने का फैंसला किया है हरियाणा सरकार की तरफ से करीब तीन सौ करोड़ रुपये बकाया होने के चलते यह फैसला लिया गया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा ने गुरुवार को एक पत्र जारी कर सरकार को 24 घंटे का समय दिया था। प्रदेश में अब तक 10 लाख लोग चिरायु कार्ड का लाभ ले चुके हैं। बता दें कि इस कार्ड से सरकार की ओर से सरकारी और निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा का प्रावधान किया गया है। वही निजी अस्पतालों के इस फैसले का असर अंबाला में भी दिखने लगा है

अंबाला जिले में भी आज से चिरायु आयुष्मान कार्ड धारकों का इलाज नहीं किया जाएगा। सुबह अस्पताल में इलाज करवाने आए लोग निराश होकर वापिस लोट रहे है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने 30 मार्च तक इस योजना से मिलने वाले लाभ को सभी प्राइवेट अस्पतालों में बंद किया है, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन अंबाला के अध्यक्ष अशोक सरवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से अंबाला के निजी अस्पतालों में चिरायु व आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज नही होगा ना तो समय से सरकार द्वारा भुगतान किया जा रहा और ना ही इलाज पैकेजों के रेट बढ़ाए गए जिसके चलते छोटे प्राइवेट अस्पतालों के लिए सर्वाइव करना मुश्किल हो रहा है इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हरियाणा द्वारा 15 दिनों के लिए इलाज बंद कर दिया है