हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज पेश बजट की तारीफ की
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज पेश बजट की तारीफ की | विज ने कहा कि यह बहुत अच्छा बजट है, खासकर कर राहत जो 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख की गई है, यह बहुत अच्छी बात है क्योंकि इससे हर जगह विकास का पहिया घूमेगा |
Ambala || Kartik Bhardwaj || हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज पेश बजट की तारीफ की | विज ने कहा कि यह बहुत अच्छा बजट है, खासकर कर राहत जो 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख की गई है, यह बहुत अच्छी बात है क्योंकि इससे हर जगह विकास का पहिया घूमेगा | केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट की हर जगह सराहना हो रही है, केंद्र से लेकर राज्य सरकारें भी इस बजट की सराहना कर रही हैं |
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस बजट की जमकर तारीफ की | विज ने कहा कि बहुत अच्छा बजट पेश किया गया है और इसके बहुत मायने हैं, खासतौर से टैक्स में जो राहत दी गई है, वह बहुत मायने रखती है क्योंकि टैक्स में राहत का मतलब है कि ज्यादा खरीदारी होगी, जिससे ज्यादा मांग बढ़ेगी, जिससे सेट अप होगा। अधिक कारखाने, जो लोगों की मदद करेंगे। रोजगार ज्यादा मिलेगा, जिससे ज्यादा खरीदारी होगी, जिससे टैक्स ज्यादा आएगा और GST मिलेगा, जिससे विकास का पहिया घूमेगा | विज ने कहा कि वित्त मंत्री ने प्रगति का पहिया घुमाने की व्यवस्था की है|