अनिल विज का कांग्रेस और ममता पर बयान...

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस के नेताओं द्वारा दिए कई बयान पर जोरदार पलटवार किया! कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल को "गुंडों की टोली"कहने पर विज ने कहा कि दिग्विजय सिंह की जुबान कंट्रोल मे नहीं है ऐसे आदमी का राजनीती से बहिष्कार कर देना चाहिए।

||Delhi||Nancy Kaushik||हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने आज कांग्रेस के नेताओं द्वारा दिए कई बयान पर जोरदार पलटवार किया! कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल को "गुंडों की टोली"कहने पर विज ने कहा कि दिग्विजय सिंह की जुबान कंट्रोल मे नहीं है ऐसे आदमी का राजनीती से बहिष्कार कर देना चाहिए ! वही राजस्थान मे कांग्रेसी नेता सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है इस पर भी विज ने चुटकी लिए और कहा कि ये हाल तो कांग्रेस का हर राज्य मे है राजस्थान मे सचिन पायलट है हरियाणा मे हुड़्डा साहेब है ! वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मानहानी मामले मे 100 करोड़ का नोटिसभेजा है क्योंकि खरगे ने बजरंग दल की तुलना  PFI से की थी ओस पर विज ने कहा कि इस तरह के मामलो मे राहुल गांधी भी भुगत रहे है और ई भी भुगतेंगे ! वही ममता बनर्जी द्वारा दिए बयान कि जहाँ कांग्रेस मजबूत है वहां हम उनके साथ है इस पर विज ने कहा कि लड़खड़ाए हुए लोगो एक दूसरे का ही सहारा ढूंढ़ते है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने बजरंग दल को " गुंडों की टोली" कहा है इस पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि दिग्विजय सिंह की जुबान कंट्रोल मे नहीं है उनकी बॉडी कुछ कहती है और जुबान कुछ और वे हमेशा ही इस तरह की बाते करते है ऐसे आदमी को पूरी तरह से बहिष्कार कर राजनीति से बाहर कर देना चाहिए।
राजस्थान मे कांग्रेस की सरकार है उसके बावजूद भी सचिन पायलट अपनी मांगो को लेकर सरकार को 25 दिनों का अल्टीमेटम दिया है है इस पर अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस का हर राज्य मे है राजस्थान मे सचिन पायलट है हरियाणा मे हुड़्डा साहेब है कांग्रेस का हर कगह ये हाल है।
 
पंजाब की एक अदालत ने कांग्रेस पार्टी के प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी द्वारा प्रतिबंधित इस्लामी संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की तुलना बजरंग दल से करने पर ₹ 100 करोड़ के मानहानि के मामले में समन भेजा। इस पर बीज ने कहा कि किसी ने केस किया होगा क्योंकि हर व्यक्ति को अधिकार है कि अगर किसी ने कोई अपमानजनक बात कही है जैसे ये बोलते रहते है ! विज ने कहा कि इससे पहले भी राहुल गांधी भी भुगत रहे है क्योंकि ये कानूनी प्रक्रिया है।
 
वही ममता बनर्जी ने एक ब्यान मे कहा है कि कांग्रेस जहाँ  भी मजबूत है हम उनका साथ देंगे इस पर भी विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि लड़खड़ाए हुए लोग एक दूसरे का ही सहारा ढूंढ़ते है  !  विज ने कहा कि इनमे दम नहीं है कि ये हमारा मुकाबला कर सके इसलिए ये एक दूसरे का सहारा ढूंढ रहे है।