कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने आढ़तियों व किसानों की सुनी समस्याएं, किया समाधान

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि प्रदेश की अनाज मंडियों में गेहूं खरीद को लेकर किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। सरकार द्वारा किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा खरीदा जाएगा तथा फसलों की अदायगी 72 घंटे के अन्दर किसानों के खाते में की जा रही है।

||Delhi||Nancy Kaushik||हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि प्रदेश की अनाज मंडियों में गेहूं खरीद को लेकर किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। सरकार द्वारा किसानों की फसल का एक-एक दाना सरकार द्वारा खरीदा जाएगा तथा फसलों की अदायगी 72 घंटे के अन्दर किसानों के खाते में की जा रही है।


कृषि मंत्री ने सोमवार को घरौंडा की अनाज मंडी में गेहूं खरीद व्यवस्था का जायजा लेने के लिए पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि यहां की अनाज मंडी में गेहूं खरीद का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। लिफ्टिंग भी समय पर हो रही है। मंडी में पीने के पानी, किसान कैंटीन, साफ-सफाई तथा सुलभ शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था है, फिर भी अगर कहीं जरूरत पड़ी तो सचिव उसकी व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार द्वारा मुआवजे के नाम पर किसानों को 3 हजार रुपये प्रत्येक एकड़ दिया जाता था जबकि मनोहर लाल सरकार द्वारा 15 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजा दिया गया था। इस वर्ष भी मुख्यमंत्री ने बेमौसमी बारिश होने पर तुरंत प्रभाव से स्पेशल गिरदावरी के आदेश दिए थे। यह मुख्यमंत्री की किसान हितैषी सोच का ही परिणाम है। उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सरकार पर आरोप लगाने का है, जबकि वर्तमान सरकार द्वारा विपक्ष की सरकार से बेहतरीन कार्य किसानों के हित में किया जा रहा है।


उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष बेमौसमी बारिश की वजह से मंडियों में हो रही आवक में गेहूं में नमी की मात्रा अधिक है। इसको लेकर हरियाणा सरकार ने केन्द्र सरकार से नियमों में कुछ ढील देने का अनुरोध किया था जिसे भारत सरकार ने स्वीकार कर लिया है। अब किसान को अपनी फसल बेचने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में गन्ने का सर्वाधिक भाव दिया जा रहा है। एक शुगर मिल को छोडक़र बाकि सभी मिलों की समय पर पेमेंट भी की जा रही है।


कृषि मंत्री ने मंडी सचिव सुंदर सिंह से घरौंडा मंडी की आवक के बारे में जानकारी लेने के बाद मीडिया को बताया कि गत दिवस तक करीब 2 लाख क्विंटल गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 155102 क्विंटल गेहूं सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा जा चुका है। इस पर मंत्री ने सचिव से पूछा कि पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष अब तक हुई ज्यादा आवक का कारण क्या है? सवाल के जवाब में सचिव ने बताया कि इस वर्ष गेहूं का उत्पादन ज्यादा होने की संभावना है।