नोएडा सिटी पार्क मे न्यू ईयर पार्टी का जशन
न्यू ईयर की पार्टी बड़ी धूम-धाम से मनाई जा रही थी| सोसाइटी के लोग न्यू ईयर का वेलकम करने मे जुड़े हुए थे| सोसाइटी मे रहने वाले लोग डांस कर रहे थे|
|| Noida || Shagun Dhillo || ग्रेटर गौतम बुद्ध नोएडा सिटी पार्क मे न्यू ईयर पार्टी का जशन मनाया जा रहा था| न्यू ईयर की पार्टी बड़ी धूम-धाम से मनाई जा रही थी| सोसाइटी के लोग न्यू ईयर का वेलकम करने मे जुड़े हुए थे| सोसाइटी मे रहने वाले लोग डांस कर रहे थे, जहा डांस करते समय झगड़ा हो गया| सोसाइटी के कुछ लोग वहा आके महिलाओ के साथ बदतमीजी करने लगे और उनके साथ जबरदस्ती फोटो खींचने लगे,महिलाओ ने बदतमीजी करने वाले लोगो का विरोध किया|
ये सब देख कर महिलाओ के घर परिवार वाले वहा पहुंच गए, उन लोगो ने महिलाओ के साथ तो बदतमीजी की और कुछ लोगों के साथ मार पीट भी करने लगे| इस घटना के बारे मे अमित कुमार ने बताया की ये लोग पार्टी मे आके महिलाओ के साथ बदतमीजी कर रहे थे और उनके साथ जबरदस्ती फोटो खींचने की कोशिश कर रहे थे| अमित और उनके दोस्तों ने जब उनका विरोध किया तो उन्होंने अमित और उनके दोस्तों के साथ मारपीट शुरू कर दी| उनको मारते-मारते वह पार्क से बाहर ले गए| जिन लोगो के साथ मारपीट की गई थी उनको चोटे भी लग गई
ये लोग पहले भी ऐसे पार्टी व त्यौहार पर ऐसे ही करने आ चुके है, न्यू ईयर पार्टी मे भी इन्होने सोसाइटी के लोगो के साथ झगड़ा किया मार पीट की और महिलाओ के साथ बदतमीजी की| महिलाओ ने इनका विरोध किया| इस मामले मे बिसरख थाना के एसएचओ ने कहा पुलिस अभी अपनी कारवाही क्र रही है| जिन लोगो ने बदतमीजी और मारपीट की है उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी|